Breaking News

समाजसेवी पवन सिंह रोजाना गरीबो असहायों के बीच जाकर कर रहे है मदद

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मानवता जैसे भाव रखने वाले लोग इस समाज को एक दूसरे के संग जोड़कर रखते है। ऐसे लोग बिना स्वार्थ के लोगो का भला करते है। ऐसे लोग समाज में प्रेम और भाईचारे का पाठ पढ़ाते है। मनुष्य को ईश्वर ने बोलने की शक्ति प्रदान की है। मनुष्य अपने मन के हर तरह के भावो को प्रकट कर सकता है। इसलिए मनुष्य को अपने आप में इंसानियत हमेशा जिन्दा रखनी चाहिए। ज़रूरतमंदो की मदद करनी चाहिए और अपनों को सहारा देना चाहिए। आजकल मनुष्यो में संवेदनहीनता और मानवीयता की कमी देखी गयी है। दुनिया में अनगिनत समस्याएं और परेशानियां है, इसलिए मनुष्य को परोपकारी होना ज़रूरी है। संसार को मानवता की आवश्यकता है और इसी आवश्यकता को पूरा करने की एक छोटी सी कोशिश कर रहे है गोरखपुर जिले के वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह ठंड ने अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है गरीबो असहायों के लिए सर्द भारी राते बहुत तकलीफ दायक होती है ठंड की वजह से उनको कोई काम भी नही मिल पाता है वो कई कई दिनों तक भूखे प्यासे सड़को पर ठंड से ठिठुरते हुते दिखाई देते है अब ऐसे गरीबो असहायों और जरुरतमंदो को ठंड से बचाने और उनको भोजन करवाने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी पवन सिंह ने बीड़ा उठाया है पवन सिंह अपने सहयोगियों को साथ लेकर सड़को पर निकलते है उनको जहा भी गरीब असहाय मजलूम लोग दिखाई देते है वो अपने वाहन की रोक कर उनकी मदद करते है पवन सिंह किसी को पैसे देते है खाना खाने के लिए तो किसी को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े और कम्बल देते हुए नज़र आते है जब सड़को या ओवरब्रिज पर सोने वालों के सामने से कोई लग्जरी गाड़ी गुजरती है तो वो गरीब बड़ी आस और उम्मीद भरी नज़रो से उस गाड़ी को देखता है और यही सोचता है कि शायद कोई गरीबो का मसीहा आएगा हमारी मदद करेगा और उनकी उम्मीद पर तब मुहर लग जाती है जब समाजसेवी सड़को और ओवरब्रिज पर सोने वालों के पास जाते है उनका हालचाल पूछते है और उनको हर संभव मदद करते है गरीब तो गरीब होता है उनसे पास देने के लिए सिर्फ दुआ होती है और वो अपने सामने खड़े सख्स को अपनी दुआओ से नवाज़ता है। यकीन मानिए जब कोई गरीब किसी को अपनी दुआओ से नवाज़ता है तो खुदा भी उसके चेहरे पर नूर बरसाता है जैसा नूर आप समाजसेवी पवन सिंह के चहरे पर आप देख सकते है ये दौलत की चमक नही है ये दुआओ का असर है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …