Breaking News

गैरुल निशा गर्ल्स पी जी कॉलेज गंगरायी में हुआ स्मार्टफोन का वितरण, सदर विधायक ने बताई सरकार की मंशा

Ibn24×7news
#रिपोर्ट : फणीन्द्र कुमार मिश्र
महाराजगंज
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना डिजी शक्ति कार्यक्रम के तहत गैरुल निशा गर्ल्स पी जी कॉलेज गंगरायी में स्मार्टफोन वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि सरकार की मंशा है कि छात्र पढ़ें और बढ़े।

विधायक ने आगे कहा कि सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है और निरंतर छात्रों को ऐसे संसाधन मुहैया करा रही है जिसके आधार पर वे आनलाइन और डिजिटल एजुकेशन प्राप्त कर सकें।उन्होंने कहा कि आपकी पहचान आपके माता पिता से है।आप प्रयास करे कि आपके परिवार की पहचान आपसे हो। इस बाबत प्रमुख संघ के जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल ने कहा कि सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत करोड़ों मोबाइल और टेबलेट वितरण किया है, इतनी बड़ी जनसंख्या में यह सुविधा उपलब्ध कराना भारत के इतिहास में बहुत बड़ा कार्य है और इस योजना से बहुत सारे नौजवान लाभान्वित हुए हैं। उप जिलाधिकारी जशीम खान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में तकनीकी रूप से पढ़ाई में योगदान प्रदान करने के लिए छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्ट फोन का वितरण किया जा रहा है ताकि वह पढ़ाई के साथ-साथ सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और इसके माध्यम से प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया सोच को आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्व है। प्रबंधक हाजी महदम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र आगे का नंबर होंगे मेरी उनको उन से यही अपेक्षा है कि वे इस मोबाइल का सदुपयोग कर विकसित भारत के उच्च पदों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए महाराजगंज जनपद का नाम रोशन करें।महाविद्यालय के संरक्षक मोहम्मद तकसीम ने अतिथियों को बैज , माला से सुशोभित कर अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।इस अवसर पर 67 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। इस दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ठाकुर रौनियार, पूर्व जिला मंत्री प्रदीप उपाध्याय एडवोकेट, दौलत अली, इकबाल अहमद , सुशील शुक्ला, कृष्ण मोहन, प्रधाना चार्य आफताब आलम व अफलक खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …