Breaking News

ग्राम पंचायत की अनदेखी व लापरवाही कीचड़, गंदगी को लेकर कीरो की झोपड़िया वासी बहुत परेशान

 

पैदल चलने, दुपहिया वाहनों, जानवरों निकलने दौरान होते परेशान

पंचायत सचिव की मनमानी से ग्राम सभा कापी न देने, फोन रिसीव नही करने, समस्या का निस्तारण को लेकर ग्रामीण जनता परेशान सचिव हटाने मांग की

बीगोद– ग्राम पंचायत के अंतर्गत कीरो की झोपड़िया के गली, मौहल्ले मे पंचायत की अनदेखी , लापरवाही से रोड पर गड्ढों मे पानी व कीचड व्याप्त मच्छर पनप रहे जिसकी और पंचायत के सचिव, संरपच का ध्यान नही होने से आमजन, पैदल चलने, दुपहिया वाहनों को परेशानी का सामना करना पड रहा। ग्राम पंचायत का 23 वार्ड है जहां कि अनुमानित जनसंख्या 800 के करीब जिसमें सभी समाज वर्ग के लोग निवास करते।

आमजन कहना पंचायत कार्यकाल करीब 3 वर्ष हो गया। लेकिन तीन वर्षौ मे सफाई कर्मचारी की कोई व्यवस्था नही होने से ग्राम वासी परेशान इस बारे पंचायत प्रशासन को कई बार अवगत कराने बाद भी स्थिति ज्यो की त्यो बनी हुयी।

दूसरा स्वास्थ्य मिशन के तहत सूखे व गीले कचरे डालने के लिए कचरा पात्र, वाहन की कोई व्यवस्था न होने से ग्रामीण लोग कचरे को लेकर मारे फिरते व परेशान हो रहे ऐसा लगता खुले आम स्वास्थ्य मिशन उड रही धज्जियां।

साथ ही कीरो की झोपड़िया में नालियां
गंदगी से अटी पडी, कीचड़ व्याप्त जिस दौरान पानी की निकासी नही होने गली, मौहल्ले मे बेहताशा बहता गंदा , मच्छर पनप रहे जिससे लोगों का निकलना दुर्भर हो रहा।

पंचायत की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतान पड रहा। ग्राम की भोली, भाली गरीब जनता को डेगू, मलेरिया फैलने का अंदेशा बना हुआ।

सरकार द्वारा समय पर बहुत सी योजनाएं चलाकर ग्रामीणों की स्थिति सुधारने का प्रयास किया जाता है लेकिन पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देने योजनाएं क्रियान्वति नहीं हो पाती है। उपखण्ड क्षैत्र की सबसे बड़ी पंचायत होने से सबसे ज्यादा बजट आता लेकिन बजट उपयोग कहा होता वो तो राम ही जाने अधिकारी जांच करें तो पता चले।

पंचायत द्वारा ग्राम सभा की सूचना सार्वजनिक न करके व्हाट्सएप के माध्यम से दी जाती जिससे लोगों पता न लगकर गुपचुप तरीके से कर ली जाती।

ग्राम सभा में निर्णय लिये जाते उनको सार्वजनिक नहीं करने से क्या निर्णय लिये उनकी क्रियावन्ती हुई उसका पता नहीं लग पाता।

लोगों यह भी पता नहीं ग्राम सभा होती क्या ।ग्राम सभा कापी मांगने पर नही देकर अनसुना किया जाता। ग्राम सभा 23 वार्ड पंच होने पर न ग्राम सभा न के बराबर उपस्थिति रहती है लगता है वार्ड पंचों को सूचना नहीं देकर नकारा किया जाता। पंचायत के सचिव पर फोन रिसीव कर जवाब नहीं देने से काम को लेकर लोग परेशान होकर मारे -मारे फिरते है लगता पंचायत ग्रामीण गरीब लोगों सुनने व सुविधा के लिए कोई धणी धोरी नही है। (फोटो कैप्सन-
1- कीरो की झोपड़िया के गली, मौहल्ले मे गड्ढे व कीचड़ व्याप्त जिसमें पनपते मच्छर
2-)
फोट़ो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …