Breaking News

हर-हर…बम-बम से गूंजा शिवालय, धूमधाम से नगर में निकली शिव बरात

 

शिव बारात में पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रही

मीरजापुर। गणेश पूजन के बाद शिव-पार्वती का विवाह का दृश्य देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। शिव बरात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शिव बरात में शामिल लोगों के लिए जगह-जगह भंडारा और प्रसाद वितरण किया गया। अहरौरा नगर क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को सुबह पांच बजे से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालओं की भीड़ रही। लोगों ने पूजा अर्चना कर बाबा भोलेनाथ की पूजा की। शिवलिंग पर जलाभिषेक, दूध, बेलपत्र, फूल, धतूरा आदि चढ़ाकर महादेव की पूजा की।


शिव बारात गोला कन्हैया लाल के शिव मंदिर से प्रारंभ होकर सम्मेत्तर त्रिमुहानी से गोला सहुवाईन से होते हुए तकिया, चौक बाजार, कोइरान बाजार से सरकारी अस्पताल, नई बाजार चुंगी से पुनः सत्यानगंज, टिकरा खरंजा, गोला सहुवाईन, गोला कन्हैया लाल में समाप्त हुआ। इस शिव बारात में सुरक्षा के दृष्टि से सीओ मड़िहान नक्सल अमर बहादुर, थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह व नगर चौकी प्रभारी मनोज रॉय मय पुलिस फोर्स मौजूद रही और सादे वर्दी में अराजकतत्वों पर नजर रख रही थी। शिव बरात में सैकड़ों की संख्या में झांकियां भारी संख्या में लोग शामिल हुए। शिव बारात का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान आयोजक हनुमान केशरी, हनुमान जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, सभासद संजय जायसवाल उर्फ संजू बाबा, मनोज शाह, गोपाल जायसवाल, पप्पू केशरी, धीरज, हिमांशु, दीपक, केशरी के साथ सैकड़ों लोग शिव बारात में शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बाढ़ प्रभावित गांवों मे पहुचा विधायक मन्नू का काफिला पीडितो से कहा मिलेगी हर संभव सहायता

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। मुहम्‍मदाबाद के विधायक मन्‍नू अंसारी गंगा के बाढ़ …