अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या- खुशिया बदली मातम में, शिवरात्रि पर्व के दौरान आयोजन स्थल का टेंट खोलते समय दो युवक आए बिजली के करंट की चपेट में, एक युवक की झुलस कर मौत, दूसरा युवक झुलसा, दोनों युवक चचेरे भाई,झुलसे से हुए युवक को बीकापुर सीएचसी में कराया गया भर्ती, कोतवाली बीकापुर के सोनबरसा माफी गांव का मामला।