Breaking News

शाहजहांपुर/तिलहर : नगर में मिठाई दुकान में गैस रिफलिंग के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने से पांच लोग घायल हो गए।

शाहजहांपुर/तिलहर- नगर में मिठाई दुकान में गैस रिफलिंग के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने से पांच लोग घायल हो गए
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर लगभग 11 बजे नगर के घेरचौआ में स्थित चराई मंदिर के पास मिठाई विक्रेता भाई लाल की दुकान में गैस रिफलिंग के दौरान आग लग गई। जिससे हड़कम्प मच गया। आगजनी से दुकान स्वामी भाई लाल (55) कुलदीप (18) पुत्र रामप्रसाद, शिवम (18) पुत्र भाईलाल और सुखदेव (14) अकबर पुत्र असगर झुलस गए। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगजनी की सूचना मिलते ही तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम मोइनुल इस्लाम पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगल सिंह रावत थाना प्रभारी अशोक पाल दल बल के साथ पहुंचे और घायलों का इलाज सुचारू रूप से शुरू कराया।
आगजनी की शिकार हुई मिठाई की दुकान में काम करने वाले 14 वर्षीय सुखदेव ने बताया कि हर रोज की तरह दुकान में काम चल रहा था कि तभी अचानक गैस सिलेंडर लेकर आने वाला अकबर घरेलू उपयोग वाले सिलेंडर को लेकर आया और दुकान में मौजूद कमर्शियल सिलेंडर में उसको डालने लगा। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गई। जिसके चलते हम सभी लोग झुलस गए। सनद रहे कि अकबर नगर में स्थित तिलहर गैस एजेंसी का कर्मचारी है। एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच के लिए फायर सर्विस को बुलाया गया है। टीम जांच कर बताएगी कि आग कैसे लगी, हालांकि भैया लाल का कहना है कि गैस सिलेंडर का पाइप निकल गया था। जिससे आग लग गई। लेकिन मोहल्ले के लोगों का कहना है कि धमाका हुआ था।

www.ibn24x7news.com

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी एवं एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया, (सू0वि0) 24 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन …