Breaking News

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मलेन आयोजित

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बल्लभगढ़,अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा फरीदाबाद द्वारा उद्योगिक नगरी की धरती पर द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मलेन का सफल आयोजन बल्लबगढ़ सेक्टर-65 स्थित सामुदायिक भवन में 04 नवंबर को किया गया। जिसमे 15 जोड़ो की शादी करवाई गई। हरियाणा,राजस्थान तथा दिल्ली से पधारे हुए समाज जन ने इस समारोह में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कन्यादान किया। समाज एवं कार्यकारणी ने जरुरत का पूरा सामान वर वधु को दिया। दूल्हे घोड़ी पर चढ़कर बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर तोरण द्वार पर पहुंचे एवं रस्म रिवाज के साथ फेरे लेकर जीवन साथी बने।
सभी अतिथियों को माला,साफा पहनाकर एवं शॉल उढ़ाकर जिला प्रधान चरणपाल जांगड़ा,सचिव राजेंद्र जांगड़ा,कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश जांगड़ा एवं कार्यकारणी ने स्वागत किया। इस समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने 15 जोड़ों को आशीर्वाद दिया तथा उनके सफल जीवन की कामना की। मुख्यातिथि अतिथि पंडित मूलचंद शर्मा केबिनेट मंत्री,हरियाणा सरकार समारोह का ध्वजारोहण करके उद्घाटन किया। इस सफल आयोजन के लिए कार्यकारणी तथा समाज को धन्यवाद दिया तथा इस तरह के आयोजन से पैसे की बचत एवं दो परिवारों को सुखमय मिलन की प्रशंसा की तथा नये जोड़ों के सुखमय जीवन की कामना की तथा सवा पांच लाख रुपये देने की घोसना की। आयोजन के अध्यक्ष रामपाल जांगड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष महासभा द्वारा वर वधु को आशीर्वाद दिया और बताया की यह एक परमार्थ का काम समाज ने किया है। जिला प्रधान चरणपाल ने वर वधु के परिवार के सदस्यों को अपने बच्चों का सामूहिक विवाह के लिए तैयार करने के प्रयास की प्रशंसा की।
समारोह में विशेष तौर से डॉ.सी पी शर्मा पूर्व विशेष सचिव उत्तर प्रदेश विधान सभा,कैलाश बरनेला,पूर्व प्रधान महासभा,आर के केशवानिया पूर्व सयुंक्त कमिश्नर,एन एल जांगिड़, उद्योगपति रतन लाल शर्मा, धनपत सिंह जांगड़ा,धनसिंह, धर्मपाल जांगड़ा,जय सिंह जांगड़ा (पूर्व जज),कामना जांगिड़, सहायक कमिश्नर (लेबर), परमानन्द जांगड़ा, नारायण साड़ी वाला, मूलचंद जांगड़ा, धर्मचंद, सोमदेव जांगड़ा, कांग्रेस नेता मनोज गुप्ता, सुभाष पांचाल, टेकचंद जांगिड़, उधम जांगिड़, गोपाल शास्त्री, कुबेर जांगिड़, लक्ष्मी नारायण, मनोज बंधु उपाध्यक्ष, नगरनिगम पलवल, जय किशन, राजेश (भोजन व्यवस्था), सतपाल वत्स, हनुमान प्रसाद, ओमप्रकाश, राजू, पीताम्बर, परमलाल, पुष्पा जांगिड़, कमला बोंडवाल, कई गावों से सरपंच और करीब 5 हज़ार समाज जन ने भाग लिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …