Breaking News

पंचायत चुनाव में जिला परिषद में नही भरा गया कोई फार्म:जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया के पहले दिन सदस्य जिला परिषद के लिए कोई नामांकन पत्र दाखिल नही किया गया है,30 लोग फार्म जरुर लेकर गए हैं।

जबकि पंचायत समिति सदस्यों के लिए फरीदाबाद ब्लाक में दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। वहीं ग्राम पंचायत सरपंचो के लिए बल्लभगढ़ ब्लाक में तीन तथा पंचो के लिए भी तीन , फरीदाबाद और तिगावं ब्लाक में सरपंच के लिए एक एक नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से फेयर फ्री सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर एआरओ तथा नोडल अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की दृढ़ता से पालना की जा रही है।

उन्होंने आगे बताया कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए नोडल अधिकारियों को उनकी ड्यूटी को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि नामांकन प्रकिया के दौरान 06 व 08 नवंबर को सरकारी अवकाश रहेगा। इसलिए दो दिन नामांकन नहीं होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी और उम्मीदवार 14 नवंबर की सायं 3 बजे तक अपने नामांकन वापिस ले सकते हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …