फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:राजकीय आदर्श सांस्कृतिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 परिसर में नीट परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा देने के लिए दूरदराज से आए हुए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-55 के प्रधान बजरंग तोषनीवाल सुरेंद्र पाल कोषाध्यक्ष मित्र मंडल क्लब के प्रधान प्रेम शर्मा पर्यावरण प्रेमी ओमवीर सिंह एवं फीवा के महासचिव गुरमीत सिंह देओल आदि सभी ने मिलकर उनके लिए दोपहर के लंगर प्रसाद के रूप में चावल पुलाव आदि की व्यवस्था कर भोजन प्रसाद वितरित किया और पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था भी करवाई।