Breaking News

चुनाव कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को निलंबित करने का एसडीएम सहजनवा ने पत्र किया अग्रसारित

14 सुपरवाईजर सहित 8 बीएलओ को निलम्बित किये जाने के लिये विभाग को पत्र प्रेषित किया

बूथो का एसडीएम सहजनवा भ्रमण कर उपस्थिति पंजिका का किया निरीक्षण अनुपस्थित रहने वलो पर तत्काल कीया कार्रवाई

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्य उप जिलाधिकारी सहजनवा सुरेश राय द्वारा बूथों का भ्रमण कर कार्यो व उपस्थित विधवत निरीक्षण किया गया अनुपस्थित रहने वाले सुपरवाइजर व बीएलओ के ऊपर सख्त कार्रवाई तत्काल की गई जिससे आगामी 2022 विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने में आगे कोई व्यवधान ना हो सके इसी तरह सभी तहसीलों में कार्यवाही जरूरी है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / अतिरिक्ति सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी सहजनवा , पाली पिपरौली व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनुपस्थित पाये गये तथा कुल 14 सुपरवाईजर व 08 बी ० एल ० ओ ० क्रमशः बूथ संख्या 123 श्रीमती कंचनलता सिंह शिक्षा मित्र , बूथ संख्या 94 श्रीमती मीरा राय आंगनबाडी , बूथ संख्या 150 श्रीमती मीरा मिश्रा आंगनबाडी , बूथ संख्या 151 श्रीमती रूपा देवी आंगनबाडी , बूथ संख्या 228 श्रीमती ज्योति पाण्डेय शिक्षा मित्र , बूथ संख्या 210 श्रीमती पुष्पा यादव शिक्षा मित्र , बूथ संख्या 222 श्रीमती सुधा देवी शिक्षा मित्र , बूथ संख्या 227 सुनील कुमार पंचायत मित्र अनुपस्थित पाये गये । अनुपस्थित सुपरवाईजर / बी ० एल ० ओ ० को निलम्बित किये जाने हेतु संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित कर दिया गया है व अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के संबंध मे उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर को पत्र प्रेषित कर दिया गया है

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर – पहले याचना फिर रण का एलान रण का एलान करेगे सासद अफजाल

Ibn news Team गाजीपुर ऐकर:सपा उम्मीदवार बसपा सासद आज करेगे अपना नामांकन आज ही गैंगस्टर …