Breaking News

स्कूल टॉपर आस्था सिंह न्यायधीश बनकर करना चाहती हैं देश की सेवा

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र
सिसवा बाजार महाराजगंज
प्रसिद्ध व लोकप्रिय वैज्ञानिक तथा अपने देश के पूर्व महामहिम डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम ने कहा था कि ‘सपने वह नहीं होते हैं जो हम सोते वक्त देखते हैं बल्कि सपने वो होते हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं ‘इसी सपनें को साकार करने के क्रम  में सीबीएससी बोर्ड से  हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण छात्रा आस्था सिंह ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही।
बताते चलें कि जीएसटी अधिवक्ता डीके सिंह एवं पूर्व शिक्षिका रंजना सिंह की दूसरी बेटी आस्था सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता एवं शिक्षकों को देते हुए बताया कि वह आगे चलकर लॉ की पढ़ाई पूरी करने के बाद न्यायिक क्षेत्र एवं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं जबकि इनकी बड़ी बहन सचिता सिंह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। अधिवक्ता डीके सिंह की मात्र दो पुत्रियां ही हैं जिन्हें अच्छे ढंग से शिक्षित करवा कर वह देश की सेवा करवाना चाहते हैं।आस्था सिंह के इस सफलता पर वेद प्रकाश तिवारी, सत्य प्रकाश तिवारी, गोविंद सोनी, पूनम प्रभा सोनी, राजेंद्र केसरी, उमा शंकर सोनी,  कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र मिश्रा व बी एन पांडेय  ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …