Breaking News

सरथला चारभुजा की नगरी में विभिन्न राज्यों के संत महात्माओं का हुआ सम्मेलन

 

श्रद्धालुओं ने संत महात्माओं का पुष्प वर्षा से किया स्वागत अभिनंदन

हरिद्वार राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी महाराज, जगतगुरु राम दयाल जी महाराज शाहपुरा, अखिल भारतीय निर्मोही अनी अखाड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र दास महाराज सहित वृंदावन के संत महात्माओं ने दिया बढ़-चढ़कर भाग


धर्म का सूत्र मानव के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है तो वहीं संस्कृति मानवीय संवेदनाओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ती है।

बीगोद– धर्म एवं संस्कृति पर प्राय: होने वाली बहस में यह भुला दिया जाता है कि भारत की पहचान सदा से धर्म एवं संस्कृति ही रही है। ये दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। जहां धर्म संस्कृति का आधार है, वहीं संस्कृति धर्म की संवाहिका है। दोनों ही अपने-अपने परिप्रेक्ष्य में राष्ट्र के निर्माण एवं राष्ट्रीयता के संरक्षण में सहायक सिद्ध होते हैं। जहां धर्म अपनी स्वाभाविकता के साथ सामाजिक परिवेश का आधार बनता है, वहीं संस्कृति सामाजिक मूल्यों का स्थायी निर्माण करती है।

यह बात सोमवार को श्री लक्ष्मी विष्णु सरथला चारभुजा 108 कुंडीय महायज्ञ महोत्सव के दौरान संत सम्मेलन में अपार धर्म सभा को संबोधित करते हुए
राष्ट्रीय अखाड़ा परिषद हरिद्वार के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज ने अपनी धर्म सभा में कहीं । सम्मेलन में अखिल भारतीय निर्मोही अणि अखाड़ा के अध्यक्ष राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि
कहना धर्म का सूत्र मानव के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करता है तो वहीं संस्कृति मानवीय संवेदनाओं को सामाजिक सरोकार से जोड़ती है। इस तरह धर्म कालांतर में संस्कृति का रक्षण करता है और संस्कृति धर्म के आधार का उन्नयन करती है। श्रीरामद्वारा शाहपुरा के जगतगुरु राम दयाल जी महाराज ने कहा कि मेरा भारत महान है क्योंकि ऋषि-मुनियों का देश है। वही सभी संतों का स्वागत अभिनंदन राधे बाबा निर्मोही, व महोत्सव के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाराशर ने श्रीफल भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया ।

विभिन्न राज्यों से आए संत महात्मा, पुष्प वर्षा से स्वागत
श्री लक्ष्मी विष्णु सरथला चारभुजा महा यज्ञ महोत्सव के दौरान राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए संत महात्माओं का काछोला हुए सरथला वासियों ने पूछा वर्षा के साथ स्वागत अभिनंदन किया । संत सम्मेलन में महंत फूलडोल दास महाराज, महंत बालक दास महाराज सहित आदि ने संबोधित किया ।

यजमानो के साथ दी यज्ञ कुंड में आहुतियां
वही महोत्सव के दौरान 300 यजमान ओं के साथ भगवान सरथला चारभुजा नाथ के जयकारों से राष्ट्रीय खड़ा परिषद हरिद्वार के अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज व अखिल भारतीय निर्मोही अखाड़ा राजेंद्र दास महाराज के सानिध्य में क्षेत्र खुशहाली भाईचारा को लेकर यज्ञ कुंड में आचार्य पंडित महावीर दाधीच के सानिध्य में आहुतियां दी ।

सर्वो दृष्टा गोलू भैया निर्मोही ने बताया कि प्रतिदिन वृंदावन के सुपरहिट कलाकारों द्वारा महारास लीला का आयोजन किया जा रहा है वही 31 मई तक निवयाजन हवन, भागवत कथा, पूर्णाहुति सहित आदि कार्यक्रम विधि विधान के साथ आयोजित होंगे
( फोटो कैप्शन- 4 सरथला महोत्सव में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए संत महात्मा उपस्थित पंडाल में ।

5- महोत्सव के दौरान अपार धर्म सभा को संबोधित करते हुए जगतगुरु राम दयाल जी महाराज रामद्वारा शाहपुरा वाले
6- हवन में देते आहुतियां )
फोटो -प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …