Breaking News

111 जलकलश की शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ

सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर उमडी भक्तों भीड लिया आंदन

बीगोद– सोमवार को सात दिवसीय भागवत कथा को लेकर नृसिंह द्वारा मन्दिर से111 जलकलश की शोभायात्रा अलसुबह बैड बाजे- ढोल नगाड़े की धून पर निकली ।

शोभायात्रा में महिलाएं लाल चुनरिया व पुरुष सफेद वस्त्र में तीन की पंक्तियों में नाचते गाते भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगाते हुए पुराना पुलिस थाना, बालाजी चौक, मेन मार्केट होते हुए दशहरा मैदान शोभायात्रा पहुंची।

शोभायात्रा में जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिस दौरान सडके फूलो से सरोबार थी। शोभायात्रा दशहरा मैदान पहुचने भागवत भगवान की आरती महाराज परम श्रदेय गोभक्त पंडित विष्णु श्री तन्मय जी महाराज ने गणेश, गुरु वंदना कर भागवत भगवान महत्व बताया। भागवत कथा 29 मई से शुरू हुई जो 4 जून तक होगी ।

कथा प्रतिदिन सुबह 11:00 से 3:00 बजे तक होगी वह 30 मई से 3 जून तक प्रतिदिन रात्रि को 8:00 से 10:00 बजे तक नानी माई के मायरो का आयोजन होगा। इसका सीधा प्रसारण एवन मैजिक टीवी चैनल पर होगा। (फोटो कैप्शन-
1 भागवत कथा को लेकर महिलाएं सिर पर जल कलश लेकर चलती
2- कथा के दौरान पांडाल में उपस्थित भक्तजन )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …