फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: तिगांव विधानसभा क्षेत्र 90 से तीन राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतार सकती है अच्छे से अच्छे प्रत्याशी। बात कर रहे हैं हम तिगांव विधानसभा क्षेत्र 90 जिसके वर्तमान में विधायक राजेश नागर हैं। बात करें तो राजेश नागर ने कुछ कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र सही किए हैं पर अब समय पूरा होने पर है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी तिगांव विधानसभा क्षेत्र 90 से दो प्रत्याशी को देखकर टिकट दे सकती है।
पहले नंबर पर देवेन्द्र चौधरी जो वर्तमान में पार्षद हैं और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के पुत्र हैं। तो वहीं तिगांव विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में विधायक राजेश नागर को भी टिकट मिल सकता है। तो वहीं कांग्रेस पार्टी अपनी पार्टी से विधानसभा क्षेत्र 90 से जेपी नागर को या फिर ललित नागर जो तिगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक हैं जबकि ललित नागर राजेश नागर से पहले तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे हैं और नहीं तो रिंकू चंदीला को भी कांग्रेस तिगांव विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे सकती है।
तो वहीं आम आदमी पार्टी भी अपने प्रत्याशी को तिगांव विधानसभा क्षेत्र 90 से तीन प्रत्याशियों को उतारने के लिए तैयार है पहले नंबर पर जया शर्मा जोकि जया शर्मा कांग्रेस पार्टी में महिला जिलाध्यक्ष रही हैं। अगर आम आदमी पार्टी इनको टिकट दे तो जनता इनको जीता सकती है। तो दूसरी तरफ अमन गोयल भी हैं जो वर्तमान में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में काफी अच्छी मेहनत कर रहे हैं। बात करें आगे तो आम आदमी पार्टी आभाष चंदीला को भी मैदान में उतार सकती है क्योंकि आभाष चंदीला भी तिगांव विधानसभा क्षेत्र में काफी अच्छी मेहनत व सामाजिक कार्य रहे हैं। बाकि तो जनता को देखना होगा कि उनके लिए इन तीनों पार्टियों में कौन सा प्रत्याशी काम कर सकते हैं और जनता की सुन सकते हैं सभी पार्टियों को अपने प्रत्याशी सही से देखकर टिकट दे सकती हैं।