Breaking News

धस्का के साहिल राय बने लेफ्टिनेंट।

गौरवान्वित हुए धस्का कौङीराम के लोग

 

रिपोर्ट उमेश मणि त्रिपाठी

गोरखपुर। कौङीराम क्षेत्र के धस्का गाँव निवासी कर्नल बी.एन.राय के पुत्र साहिल राय कश्यप ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी, चेन्नई से पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हुए। इनके माता पिता पासआउट सेरेमनी में इनके कन्धे पर डबल स्टार लगाकर गौरवान्वित हुए। यह बता दे कि इनके पिता भारतीय सेना में कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। साहिल ने इंजीनियरिंग फील्ड को छोड़कर देश सेवा की ललक के चलते लेफ्टिनेंट को प्राथमिकता दी । जो आज के युवा पीढ़ी के लिये प्रेरणास्रोत है। इनकी इस उपलब्धि पर परिवार के लोग, मित्रगण डा०डी०के०राय,डा०विनय राय,डा०ओंकार राय,अरबिंद राय (पत्रकार)),मार्कण्डेय राय,घनश्याम राय(वकील), विनोद कुमार राय शिक्षक, डायरेक्टर अरविंद राय, प्रदीप राय,रमेश राय, जे पी गुप्ता , एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बधाई दी हैं।

About IBN NEWS

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …