Breaking News

देशी,अंग्रेजी, मॉडल शॉप शराब की दुकानों पर चला चेकिंग अभियान।

उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में चलाया गया दर्जनों शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान

रिपोर्ट सत्य प्रकाश यादव

गोरखपुर/खजनी । जिलाधिकारी विजयेंद्र पण्डियन के निर्देश पर उपजिलाधिकारी खजनी पंकज दीक्षित, क्षेत्राधिकारी खजनी इंदु प्रभा सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग के स्पेक्टर के के सिंह, खजनी स्पेक्टर अजय कुमार मौर्य मय फोर्स के साथ खजनी तहसील के अंतर्गत दर्जनों शराब की दुकानों पर चलाया चेकिंग अभियान। जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बाद पुलिस बिभाग राजस्व विभाग व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर अलीगढ़ कांड को देखते हुए सभी शराब की दुकानों देसी दारु की दुकान, बियर शॉप, मॉडल शॉप, कही पर भी नकली शराब बेचे जाने या मिलावट की शिकायत आने पर निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी। देसी व अंग्रेजी शराब की दुकान की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया उप जिलाधिकारी खजनी पंकज दीक्षित ने बताया कि सत्र 2021- 22 के लिए निर्धारित मानकों के अनुरूप अंग्रेजी व देशी शराब लाइसेंस धारक अपने-अपने दुकानों में स्टाक रखें अगर निर्धारित लक्ष्य के विपरीत स्टाक पाया जाता है तो उन लाइसेंस धारक दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग स्पेक्टर के के सिंह ने बताया अलीगढ़ कांड को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा रूटीन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है सभी दुकानों को लगातार 15 दिन तक चेक किया जाएगा चाहे वह वैध हो या अवैध हो।
स्टाक रजिस्टर वगैरह चेक किया गया कोई खामिया नहीं मिली।

About IBN NEWS

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …