Breaking News

सिंदुरिया से रनियापुर तक नई टेक्नोलॉजी से होगा सड़क निर्माण का कार्य

Ibn24×7news
सिंदुरिया महाराजगंज
जनपद महराजगंज में सेंदुरिया से रनियापुर मार्ग जो जर्जर हालत है तथा क्षेत्र के लोग लगातार इस मार्ग को बनवाने के लिए आवाज उठाते रहे है।इस सड़क के निर्माण के लिए सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने विभागीय अधिकारियों से लखनऊ में लगातार संपर्क कर इस मार्ग के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया। आज अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा कुंवर प्रताप साहब के साथ सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बताते चले कि इस मार्ग का निर्माण नई तकनीकी से होने जा रहा है।उत्तर प्रदेश में पहली बार नई तकनीकी एफ डी आर तकनीकी प्रयोग कर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है ।अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि पैकेज संख्या 4795 रोड सेंदुरिया से रनियापुर मार्ग के चैनेज पर नई तकनीकी ट्रायल पैच का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।उक्त ट्रायल पैच के टेस्ट रिजल्ट आई आई टी बी एच यू, आई आई टी रुड़की से कराने के पश्चात शेष कार्य त्वरित गति से कराया जाएगा। इस अवसर पर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि जनता की बहुत मांग थी और सड़क भी बहुत खराब हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सड़को के निर्माण का कीर्तिमान बनाया है। आज जनपद के सभी प्रमुख सड़के बन चुकी है जो बाकी रह गई थी उन पर भी जल्द कार्य शुरू हो रहा है ।इस सड़क का भी कार्य उसी कड़ी में है। विधायक ने नए तकनीकी मशीन तथा उस जगह पर जाकर निरीक्षण किया जहा नई तकनीकी की सड़क के निर्माण के लिए केमिकल और मिट्टी का सम्मिश्रण किया जा रहा था। अधिशासी अभियन्ता ने कहा कि पूर्वांचल में यह पहली बार प्रयोग किया जा रहा है।यदि संस्थानों ने अपनी सफल स्वीकृति दे दी तो इस विधि से कम समय में बेहतर मानक की सड़क हम बनवाएंगे ।इस अवसर पर गिरिजा पालीवाल, पी एम यू के अधिकारी ,सहायक अभियंता, अवर अभियंता ,पूर्व प्रधान अजय पटेल, संजीव शुक्ला व राकेश अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …