Breaking News

भारत के अमर शहीदों को याद कर नम आखों से दी गई श्रद्धांजलि

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
हिंदू युवा वाहिनी ने सिसवा बाजार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर एक सभा कर 23 मार्च 1931 के शहीद सरदार भगत सिंह ,राजगुरु व सुखदेव जिन्हें देश की आजादी की लड़ाई में अंग्रेज सरकार ने आज ही के दिन फांसी दी थी, उन सभी शहीदों को याद किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक मनीष शर्मा जिला मंत्री हियुवा ने अपने संबोधन में कहा कि वीर कभी मरा नही करते और ना ही उनका बलिदान व्यर्थ जाता है। वे शहीद बन कर लोगो के दिल मे जिंदा रहते है। आज का दिन हमे उनके बलिदान को याद दिलाता रहेगा । कार्यक्रम को तहसील बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरेन्द्र मल्ल ने भी सम्बोधित किया। उपस्थित लोगों ने दीप जला कर शहीदो को अपनी श्रद्धांजलि दी और भारत माता की जय के नारे लगाये । उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष शिवकुमार रौनियार, गंगा सागर जायसवाल नगर अध्यक्ष हियुवा, अनिल कुमार मद्धेशिया, जिला महामंत्री भाजपा पिछड़ा मोर्चा मदन राजभर, जिला महामंत्री अनसूचित मोर्चा राकेश कन्नौजिया,भाजपा नेता विनोद चौधरी, सतीश मिश्र, शिवम जायसवाल,गणेश खरवार, सुशील मद्धेशिया , अरुण पटेल , सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …