Breaking News

टीकाकरण के नाम पर वसूली,ग्रामीणों से हुई झड़प

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

टिकाकरण के नाम पर लिया गया 10 रुपये रजिस्ट्रेशन,50 रुपये शुल्क 

मेरे द्वारा संस्था को कोई अनुमति नही दी गई हेपेटाइटिस-बी की टीकाकरण लगाने की -सीएमओ

मीरजापुर। एक संस्था द्वारा हेपेटाइटिस-बी की टीकाकरण,अहरौरा क्षेत्र के अहरौरा खासडीह के ग्रामीणों को लगाया जा रहा था तभी 50 रुपये शुल्क मांगे जाने पर ग्रामीणों से झड़प हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद एक संस्था एनजीओ के द्वारा दिन मंगलवार को दो संस्था कर्मी रवि यादव व मोहित वर्मा ने अहरौरा थाना क्षेत्र के खासडीह पर जाकर आशा-निर्मला देवी के साथ 10 रुपये रजिस्ट्रेशन व 50 रुपये लेकर,घर घर टीकाकरण लगाना शुरू कर दिए थे।

 

तभी गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा संस्था कर्मी से पूछा गया सवाल को आनाकानी करने लगे। वही समाजसेवी सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिक्की (सांसदप्रतिनिधि,नपाप सभासद) को जानकारी मिलते ही मौके पर पहूंचकर दोनों संस्था कर्मी को चौकी ले जाया गया। नगर चौकी प्रभारी कुँवर मनोज सिंह द्वारा दोनों संस्था कर्मी के सीनियर अरुण यादव (ब्लाक कोडीन) व गौरव त्यागी (ब्लाक कोडीन) पूछताछ की गई तो सही से प्रश्न का उत्तर नही दिया गया। तभी सभासद कुमार आनंद ने हेपेटाइटिस-बी के टीकाकरण, 10 रुपये रजिस्ट्रेशन व 50 शुल्क लिए जाने की बात मीरजापुर सीएमओ से बताई गई तो,सीएमओ द्वारा साफ शब्द में कोई लिखित अनुमति नही देने का बात कहे। दर्जनों ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में युवा प्रतिभा विकास संस्थान के द्वारा हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण को लेकर लिखित तहरीर दे दी गई। उसी दौरान रामवृक्ष वर्मा, रामबरत,राकेश कुमार सिंह,शारदा शिवधारी सिंह, मुस्तफा, विवेक कुमार, दीपक सिंह,अनूप, गोपाल सिंह ने अहरौरा नगर चौकी में लिखित तहरीर देकर, उचित से उचित कार्यवाही करने की मांग की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …