Breaking News

प्राथमिक विद्यालय मोती टोला में हुआ रेडीनेस मेले का आयोजन

बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और घर पर किए जा रहे कार्य में सहयोग करें : रंजीत वर्मा
Ibn न्यूज़ टीम
महराजगंज
मिशन प्रेरणा कार्यक्रम के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग महाराजगंज द्वारा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के सहयोग से समस्त स्टाफ द्वारा सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मोती टोला में कक्षा 1 और 2 के बच्चों एवं उनकी माताओं के साथ स्कूल रेडिनस मेला का आयोजन किया गया।

पंजीकरण करने के बाद माताओं को मास्क वितरण किया गया। बच्चों को शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा विकास, गणित की पूरी तैयारी , बच्चों का कोना , सामाजिक व भावनात्मक से संबंधित गतिविधियां माताओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों को रिपोर्ट कार्ड भी दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम बचन यादव के द्वारा माताओं को संबोधित किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और घर पर किए जा रहे कार्य में सहयोग करें। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से डिस्टिक रिसोर्स पर्सन रंजीत कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए समुदाय का विद्यालय के प्रति रुझान बढ़े इसलिए यह कार्यक्रम जागरूकता के रूप में किए जा रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित प्रधानाध्यापक राम बचन यादव, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से डिस्टिक रिसोर्स पर्सन रंजीत कुमार वर्मा, मनोज कुमार, हेमंत तिवारी और सहायक अध्यापक रजनी, शिक्षा मित्र रजनी तथा गांव की माताएं उपस्थित रहीं।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …