Breaking News

प्रोफेसर ज्योति राणा को मिला भारत सेवा रत्न पुरस्कार

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत सेवा रत्न पुरस्कार-2023 से नवाजा गया है। उन्हें यह पुरस्कार शुक्रवार को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गुरुग्राम में आयोजित उत्सव फाउंडेशन के समारोह में प्रदान किया।

राज्यपाल ने उन्हें प्रशस्तिपत्र एवं अंगवस्त्र भेंट किया। प्रोफेसर ज्योति राणा ने इस पुरस्कार के लिए राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एवं उत्सव फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन डॉ.राज नेहरू के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है। प्रोफेसर ज्योति राणा हार्वर्ड सहित कई वैश्विक शिक्षण संस्थाओं से जुड़ी हैं और शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट योगदान दे रही हैं।

इससे पूर्व भी वह कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड हासिल कर चुकी हैं। वर्तमान में वह देश के पहले राजकीय कौशल विश्वविद्यालय की कुलसचिव के पद पर कार्यरत हैं। प्रोफेसर ज्योति राणा को यह पुरस्कार मिलने पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आ रहे हैं,जेवर तेरी ये प्यारी मुझ को रुला रहे हैं राम

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विजय रामलीला के इतिहासिक मंच पर प्रभु राम मिले शबरी …