Breaking News

वर्तमान चेयरमैन द्वारा सभासदों के कंधों पर बंदूक रख कर चलाना निंदनीय -प्रमोद शर्मा

Ibn24×7news team
सिसवा बाजार महराजगंज
अभी हाल ही में चल रहे है सभासद व अधिशासी अधिकारी के बीच विवाद में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रमोद शर्मा भी कूद गए है।

प्रेस वार्ताकर प्रमोद शर्मा ने कहा कि स्ट्रीट लाईट के टेण्डर के लिए सभासद बन्धुओं को अधिकारियों पर दबाव नही बनाना चाहिये क्योंकि प्रत्यक्ष रूप से ये काम चेयरमैन का होता है ।

अगर बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था 1000 स्ट्रीट लाईट खरीदने की तो उतनी संख्या में स्ट्रीट लाइटों की खरीदारी नगर पालिका परिषद द्वारा किया जा चुका है । अब अगर और लाईट की जरूरत है तो सयुंक्त रूप से बोर्ड की बैठक बुलाकर प्रस्ताव के अनुसार आगे की प्रक्रिया करनी चाहिये लेकिन इस तरह विवाद उत्पन्न कर सिसवा नगर पालिका परिषद की छबि खराब करना बेहद निंदनीय है और उक्त प्रकरण में चेयरमैन महोदया की चुप्पी भी सवालिया निशान खड़ा कर रहा है ।आखिर चेयरमैन इतना लाचार क्यो है ? माहौल इतना ख़राब हो गया कि पीड़ित अधिकारी को थाने में सभासदों के खिलाफ तहरीर देनी पड़ी नगर पालिका परिषद सिसवा के इतिहास में ये पहली बार सिसवा के सम्मानित जनता को देखने को मिल रहा है इससे शर्मनाक कुछ नही हो सकता है?

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …