Breaking News

गांव में तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कम्प

Ibn24×7news
महराजगंज
जनपद महराजगंज के सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के उत्तरी चौक के जंगल से रविवार की शाम को एक तेंदुआ परसा मलिक थानाक्षेत्र के बोदरवार गांव के समीप पहुंच गया जिससे लोगों में हड़कंप मच गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने सर्च अभियान चलाया लेकिन उसी दौरान तेंदुआ ने वन कर्मियों पर छलांग लगा दिया, गनीमत यह रहा है कि तीन फीट पहले से ही तेंदुआ वापस मुड़ गया और गेहूं के खेत में छिप गया। गांव के सिवान में तेंदुआ के आने से सनसनी मच गई तथा ग्रामीण अपने-अपने परिवार को संभालने में जुट गए। वन कर्मियों ने भी अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा है। देर रात तक तेंदुआ को को पकड़ने के लिए सर्च अभियान जारी रहा लेकिन दुर्भाग्य की बात है खुला क्षेत्र होने के कारण तेंदुआ का लोकेशन वन कर्मियों को नहीं मिल पाया। बताते चलें कि बोदरवार गांव के बाहर ग्राम प्रधान ने कलमी आम का बागीचा लगाया है और उसी बागीचे में रविवार की शाम को एक ग्रामीण टहलने गया। बागीचे में तेंदुआ को देख वह शोर मचाया जिससे ग्रामीण उमड़ पड़े। ग्राम प्रधान की सूचना पर विभाग के डिप्टी रेंजर वन कर्मियों का फौज लेकर पहुंच गए। सर्च आपेरशन के दौरान किसी ने तेंदुआ की तरफ पत्थर फेंक दिया जिससे तेंदुआ छलांग लगाकर वन कर्मियों के पास आ गया और भगदड़ मच गई। बाद में तेंदुआ गेहूं के खेत में जाकर छिप गया। इस मामले में डिप्टी रेंजर राकेश प्रसाद ने बताया कि सर्च अभियान जारी है और तेंदुआ के गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …