Breaking News

नाली के गंदे पानी से लोग त्रस्त, सिसवा के दो वार्डो का मामला

Ibn न्यूज़ टीम
सिसवा बाजार महराजगंज
सिसवा नगर में कई बुनियादी सुविधाएं बदहाल हैं। कस्बे के वार्ड नंबर दो दलित बस्ती व वार्ड नंबर तीन नौका टोला में नालियों की हालत बेहद दयनीय है।

जल निकासी की समस्या से दोनों वार्ड के लोग जूझ रहे हैं। विगत दो सप्ताह से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिससे लोगों को आने-जाने में भी परेशानी हो रही है। इसके विरोध में वार्डवासियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वार्ड दो व तीन के निवासी वीरेंद्र मद्धेशिया, दीपक चौधरी, जैनुद्दीन खान, शिव शंकर यादव, सलीम खान, आलम अंसारी, अजय चौधरी, रामचंद्र, राजन, गुड्डू अंसारी व कुमारी देवी ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा विगत चार माह पूर्व जल निकासी के लिए एक बड़े नाले का निर्माण कराया गया लेकिन उसकी ऊंचाई अधिक होने के कारण नाला बेमतलब साबित हुआ। जल निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है। सड़क पर पानी गिरने से लोग फिसल कर गिर जाते हैं। मुन्ना अंसारी ने कहा कि सड़क पर नाली का गंदा पानी हमेशा बह रहा है। आने-जाने के दौरान छींटे पड़ने से कपड़े भी खराब हो जाते हैं। शिकायत के बाद भी किसी ने इसकी सुधि नहीं ली। रमेश शाही ने कहा कि वार्ड नंबर दो के तरफ कुछ लोगों द्वारा नाले में मिट्टी डालकर जल निकासी को बंद कर दिया गया है जिससे नाली का गंदा पानी वार्ड के सड़कों पर बह रहा है। शहीद अंसारी ने बताया कि सड़क पर बह रहे गंदे पानी के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। रवि चौधरी का कहना है कि सड़क पर पानी होने से वार्ड के लोगों का आवागमन दुश्वार हो गया है।

 

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …