Breaking News

11 वर्षीय बच्चे को सड़क पर मिला रुपयों से भरा पर्स, मालिक को लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

 

मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल :– जुंजाणी बस स्टैंड पर एक 11 वर्षीय बच्चे को रुपयों से भरा पर्स मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है।जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय ज़हीर खान मीर निवासी भीनमाल को जुंजाणी बस स्टेंड पर पर्स मिला। ज़हीर ने पर्स को चौराहे पर खड़े होमगार्ड गोरखाराम के पास ले जाकर कहा, पुलिस अंकल मुझे ये पर्स मिला है।

होमगार्ड ने बटुए में देखा तो 500 के 24 नोट कुल 12 हजार व 24 हजार की राशि का हस्ताक्षर किया हुआ सेल्फ के चेक सहित कई जरूरी कागजात पाए। उसने मालिक का पता कर। बच्चे को साथ ले जाकर पर्स के मालिक प्रदीप कुमार महात्मा को पर्स लौटाया। इस पर पर्स के मालिक प्रदीप महात्मा व होमगार्ड गोरखाराम ने बच्चे का हौसला अफजाई कर ईमानदारी का परिचय देने पर पीठ थपथपाई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …