Breaking News

थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा जनपद के विभिन्न थानों पर आने वाले आमजन की सुनी गयी समस्याएं

मीरजापुर। आज दिनांकः27.01.2024 को शासन के निर्देशानुसार (प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार) जनता की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण हेतु जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया ।

उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त “डा0मुथुकुमार स्वामी बी.” द्वारा थाना विन्ध्याचल पर उपस्थित रह कर आने वाले आमजन की शिकायतें सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में थाना समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी द्वारा थाना को0शहर पर; नगर मजिस्ट्रेट द्वारा थाना को0कटरा पर; क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना को0देहात पर; क्षेत्राधिकारी चुनार द्वारा थाना चुनार पर; नायब तहसीलदार द्वारा थाना अदलहाट पर; सीओ चकबन्दी द्वारा थाना जमालपुर व हलिया पर; उप जिलाधिकारी चुनार द्वारा थाना अहरौरा पर; क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन व तहसीलदार द्वारा थाना मड़िहान पर; तहसीलदार द्वारा थाना लालगंज पर सम्बन्धित थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण व राजस्व विभाग के अऩ्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ थाने पर आने वाले आमजन की समस्याएं सुनकर मौके पर निस्तारण कराया गया तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया ।

थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थानावार विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना को0कटरा पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना विन्ध्याचल पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना को0देहात पर 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना चील्ह पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना कछवां पर 11 प्रार्थना पत्र प्राप्त 02 निस्तारित, थाना पड़री पर 05 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना लालगंज पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना हलिया पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना जिगना पर 16 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित , थाना ड्रमण्डगंज पर 04 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना सन्तनगर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना चुनार पर 06 प्रार्थना पत्र प्राप्त 03 निस्तारित, थाना अदलहाट पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 05 निस्तारित, थाना जमालपुर पर 02 प्रार्थना पत्र प्राप्त, थाना मड़िहान पर 07 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित, थाना राजगढ़ पर 02 प्रार्थना पत्र 01 निस्तारित, थाना अहरौरा पर 09 प्रार्थना पत्र प्राप्त 01 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …