Breaking News

कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने किया ध्वजारोहण

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर-48 स्थित तिरंगा पार्क में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने ध्वजारोहण किया। इससे पूर्व विजय प्रताप ने तिरंगा पार्क जिसे सेक्टर-48 का तिकोना पार्क कहा जाता है का विधिवत रूप से उद्घाटन भी किया। इस पार्क को सैक्टरवासियों एवं कॉलोनिवासियों ने मिलजुलकर आपसी सहयोग से बनाया है।

समारोह का आयोजन सेक्टर-48 वासियों ने मिल-जुलकर किया और आरडब्लयूए सेक्टर-48 के प्रधान सुबेदार सत्तार ने मुख्य अतिथि विजय प्रताप का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए विजय प्रताप सिंह ने देश के वीर शहीदों भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव,चंद्र शेखर आजाद,उधम सिंह जैसे क्रांतिकारियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,लाला लाजपत राय,सरदार बल्लभ भाई पटेल,डा.राजेन्द्र प्रसाद,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरूषों को नमन किया। जिन्होंने अपने प्राणों की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया। विजय प्रताप ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद से ही भारत दुनिया में एक बड़ी ताकत के तौर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है।

इसका श्रेय हमारे उन राजनेताओं को,यहां के कर्मठ किसान-मजदूरों को,कारीगरों को तथा साईंस दानों को जाता है। जिन्होंने दिन-रात एक करके इस देश को विकास की गति प्रदान की। आजादी के बाद इतनी बड़ी आबादी को देखते हुए एक ऐसे संविधान की रचना की गई, जिससे इतने बड़े लोकतंत्र को सुचारू रूप से चलाया जा सके और आज दुनिया इसका अनुसरण कर रही है। जिसमें सभी की हिस्सेदारी हो और सभी के अधिकारों की रक्षा हो सके।

विजय प्रताप ने कहा कि देश का मानचेस्टर कहा जाने वाला फरीदाबाद आज सबसे नीचले पायदान पर है। फरीदाबाद में पिछले 9 वर्ष में अलग-2 विभागों के माध्यम से 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक रुपया खर्च किया गया है, लेकिन आपको कहीं दिखाई देता है। आज से 9 वर्ष पूर्व फरीदाबाद का जब स्मार्ट सिटी के रूप में चयन हुआ तो मैं कहता था कि यह ढकोसला है। आज बच्चों के खेलने के लिए ग्राउण्ड नहीं है, पार्क नहीं है और सरकार बात करती है देश को उत्कृष्ट खिलाड़ी देने की,बेहतर सुविधाएं देने का दम भरती है। लेकिन,स्थिति आज ऐसी है कि लोगों को पैसे एकत्रित कर पार्क मैंटेन करना पड़ रहा है।

विजय प्रताप ने कहा कि आप लोगों ने पगड़ी पहनाकर जो जिम्मेदारी मुझे दी है। मैं वायदा करता हूं कि आपकी जिम्मेदारी पर खरा उतरूंगा। गणतंत्र दिवस समारोह में ओमप्रकाश गौड,निवर्तमान पार्षद संदीप भारद्वाज,विजयपाल चंदीला,राजेश बैसला,विनोद कौशिक,मा.भारती,सांगवान, केन,गिर्राज भड़ाना,विवेक यादव,धर्म शर्मा,संजय शर्मा,मुकेश,भाटी,राकेश पंडित,गांव बड़खल के सुरेश शर्मा,नरेश शर्मा,समय सिंह,रमजान खान,तौफिक खान आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …