Breaking News

मवई अयोध्या – रूदौली सर्किल क्षेत्र के सरकारी/ अर्धसरकारी व निजी संस्थानों पर आन बान शान से लहराया तिरंगा

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – गणतंत्र दिवस की ७५वी वर्षगांठ पूरे क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास ,उमंग, उत्साह व प्रेम भाव एवं सद्भावना के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया, सभी प्रतिष्ठानों संस्थाओं में कार्यरत लोगों द्वारा आपस में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया तथा कहीं-कहीं छुरछुरिया, गोले पटाखे भी छोड़े गए क्षेत्र के सरकारी, अर्ध सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों , शिक्षण संस्थाओं पर तिरंगा उनके स्वामी, प्रभारी अथवा प्रबंधक द्वारा लहराया गया मिठाइयां वितरित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, शिक्षण संस्थाओं में छात्र- छात्राओं द्वारा अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बड़े मनमोहक ढंग से किया गया, लोक गीत ,भक्ति गीत, देश भक्ति गीत राष्ट्रगीत के माध्यम से किया गया, तहसील रुदौली मुख्यालय पर उप जिला अधिकारी अंशिका दीक्षित द्वारा ध्वजा रोहण किया गया इस मौके पर तहसील दार राजेश वर्मा / नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव, रुदौली के सहित के अलावा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बार एसो सिएशन के अध्यक्ष, हरीनारायण यादव, उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य एवं विद्वान अधिवक्ता गण मौजूद रहे, नवसृजित थाना बाबा बाजार परिसर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुंवर सिंह तथा सैदपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र राय ने संयुक्त रूप , कोतवाली रुदौली में कोतवाल महोदय, थाना पटरंगा , में उनके प्रभारी निरीक्षक तथा, मवई थाना मुख्यालय पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशा शुक्ला , एवं विकास खंड मवई मुख्यालय परिसर में ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार तिवारी एवं खंड विकास अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर बाबा बाजार थाने में उपनिरीक्षक कुंवर सिंह, वरिष्ठ आरक्षी बैजनाथ उपनिरीक्षक आशीष सिंह,आरक्षी जय सिंह,आरक्षी दयानंद यादव ,उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षी गौरव सिंह ,वरिष्ठ आरक्षी नरेंद्र कुमार यादव, आरक्षी सुनील सिंह,आरक्षी अजय यादव ,आरक्षी संदीप यादव,आरक्षिका रुचि वर्मा ,पूजा यादव ,सृष्टि, शिवानी सिंह ,,आरक्षी आकाश यादव,आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी बृजेश कुमार यादव, आरक्षी शशिकांत यादव, आरक्षी सतीश यादव ,, सहित अपने अपने थानों पर संबंधित उप निरीक्षक वरिष्ठ उपनिरीक्षक पुरुष आरक्षी/

महिला सिपाही एवं अन्य पुलिस कर्मी तथा विकास खंड मुख्यालय के संबंधित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर में प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खाँ श्ब्बू के अलावा शिक्षक विवेक यादव, व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश प्रजापति, शिक्षिका इंद्रावती आर0 एम0 पी0 मार्डन पब्लिक विद्यालय मे प्रबंधक विजय शेखर के अलावा प्रधानाध्यापक राम सजीवन यादव , शिक्षिका सुमन सिंह, शिक्षिका प्रतिमा गुप्ता, अर्चिता यादव प्राची यादव, पूनम तिवारी मीना यादव नीलम यादव, के0के0 यादव, बी0पी0 सहित विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे,
अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज मवई के प्रबंधक व प्रधानाचार्य मोहम्मद राशिद, मोहम्मद शमीम खां, ने ध्वजारोहण किया इस मौके पर तनवीर अहमद, पीस कॉन्वेंट स्कूल में भी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ बड़ी धूम धाम से मनाया गया, इस मौके पर प्रधानाचार्य ओम लता सागर, प्रियंका रस्तोगी, ज्योति वर्मा, सुरभि, आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा
सैदपुर पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी देवेंद्र राय मां कामाख्या भवानी धाम पुलिस चौकी परिसर में चौकी प्रभारी महोदय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर गणतंत्र दिवस की ७५वी वर्षगांठ बड़े सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, तथा आपस में मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया गया, इस मौके पर चौकी के महिला /पुरुष आरक्षी, चौकीदार एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे इसी प्रकार,साधन सहकारी समिति गणेशपुर में सचिव सीमा पाल, ,राम सेवक यादव स्मारक आवासीय इंटर कॉलेज में प्रबंधक राजेश सिंह ,उमापुर स्थित मां गुरु देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रबंधक जे0 पी0 मिश्रा, कम्पोजिट विद्यालय भवानीपुर में प्रधाना ध्यापक एहतराम हुसैन खाँ सब्बू, ग्राम पंचायत भवन भवानीपुर पर अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद रावत ,प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार तिवारी उर्फ सतन द्वारा संयुक्त रुप से ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस की ७५ वी वर्षगांठ बड़े धूमधाम व हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई, कुछ शिक्षण संस्थाओं में शिक्षारत छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन बड़े विधिक एवं मनमोहक ढंग से किया गया, बताते चलें कि कमपोजिट विद्यालय भवानीपुर तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय बाजार में
शिक्षारत बालक बालिकाओं द्वारा विद्यालय प्रांगण में ही प्रभात फेरी निकालकर कतारबद्ध पंक्ति में चल रहे छात्र -छात्राओं एवं नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा वंदे मातरम ,भारत माता की जय, वसुंधरा माता की जय ,महात्मा गांधी की जय, सुभाष चंद्र बोस की जय एवं 26 जनवरी अमर रहे, के गगनभेदी नारों से सारा वातावरण गुंजायमान हो रहा था, इसी क्रम मे बाबा बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एतराम हुसैन उर्फ शब्बू ने शिक्षण संस्था के परिसर में तिरंगा लहराकर मौजूद बच्चों,अभि भावकों के समक्ष 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) कैसे मनाते हैं? क्यों मनाते हैं? क्या कारण है? के विषय में प्रकाश डाला गया, इसी क्रम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री , सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, आदि महान विभूतियों के चित्र पर विभिन्न प्रकार की सुगंधित फूलों की मालाओं को अर्पण कर उनका नमन किया गया तथा उनके पद चिन्हों का अनुसरण करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया साथ ही छात्र-छात्राओं को खूब मन लगाकर ध्यान से कर्तव्य निष्ठा के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करते हुए आगे निरंतर पढ़ने हेतु शिक्षा के गुरुमंत्र बताएं शिक्षा से ही मनुष्य गांव, ब्लॉक जिला, प्रदेश एवं देश का चतुर्दिक विकास एवं उत्थान होता है शिक्षा विकास की रीढ़ व बहुमुखी उत्थान की कुंजी है इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक पवनकुमार ,व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश प्रजापति, शिक्षिका तारकेश्वरी, इंद्रावती, विवेक यादव सुनील कुमार, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन बिन्दु कुमारी, स्वेता श्रीवास्तव , शिखा सिंह रेनू वर्मा, व अन्य गुरु जन एवं बुद्धिजीवी जागरूक ब्यक्ति तथा अभिभावक एवं ग्राम पंचायत भवानीपुर के,ग्रामीणजन शिक्षण संस्था परिसर में मौजूद रहे ,इसी तरह पंचायत भवन परिसर में ध्वजारोहण के समय भाजपा के युवा नेता महेंद्र कुमार पांडे , विनोद कुमार तिवारी, कृष्ण मगन पांडे, पूर्व बीडीसी विनोद कुमार तिवारी ,भोला पांडे, मालिक राम रावत, साहब शरण यादव,मुन्ना शुक्ल, शमीम, रमेश कुमार रावत , अनुराग पांडे यादव, सुनील कुमार तिवारी शिव कुमार मौर्य ,राजेश कुमार रावत , आदि लोग ग्राम पंचायत सचिवालय भवन पर ध्वजारोहण के समय मौजूद रहे यहां मिठाईयां बांटकर आपस में खुशी का इजहार कर26 जनवरी गणतंत्र दिवस की ७५वी वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ खुशनुमा माहौल में मनाया गया, इसी क्रम में क्षेत्र के समस्त पूर्व माध्यमिक विद्यालयों , कम्पोजिट विद्यालयों, प्राथमिक विद्यालयों सहित अन्य संस्थानों पर तिरंगा फहराया गया तथा विद्यालयों में शिक्षा रत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावक बुद्धिजीवियों जागरूक व्यक्तियों के चंचल चंचल चित् को मन मुग्ध कर दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …