Breaking News

अतिक्रमण के मुद्दे पर दूसरे दिन भी भाजपाइयो ने ईओ से किया संवाद

 

अधिशासी अधिकारी करेंगे नगर का दौरा, निर्धारित होगा मानक

मीरजापुर। अहरौरा नगर मे अतिक्रमण हटाये जाने के नाम पर होने वाले ध्वस्तीकरण कार्यवाही के खिलाफ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को लगातार दूसरे दिन मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि के नेतृत्व मे अधिशासी अधिकारी नवनीत सिंह से मुलाकात कर जनमानस की स्थिति से अवगत कराया और अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर नपा प्रशासन को एक निश्चित मानक निर्धारित करने का अपील किया, अधिशासी अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी के भी साथ भेदभाव नही किया जाएगा,

और ना ही अतिक्रमण के नाम पर राजनैतिक दुर्भावना से उत्पीड़न होगा, इओ ने कहा कि वे स्वयं बुधवार को ही नगर के प्रमुख मार्गो का निरीक्षण करेंगे और जहा कही अतिक्रमण होगा तो लोगो से प्रथमदृष्टया स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जायेगा उसके बाद ही आवश्यक होने पर ध्वसतीकरण की कार्यवाही की जायेगी, वही दूसरी तरफ भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि ने इओ अहरौरा के साथ हुयी बातचीत को संतोषजनक बताया, और कहा कि अतिक्रमण के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल शिघ्र ही नोडल अधिकारी एडीएम मीरजापुर से मिलकर नगर के भौगोलिक स्थिति से अवगत करायेगा और अतिक्रमण अभियान से स्ट्रीट वेंडरो और छोटे मझोले रोजगारियो के रोजी रोटी बचाने के लिये सहानुभूति पूर्वक विचार करने के लिए अनुरोध करेगा।

प्रतिनिधि मंडल में जयकिशन जायसवाल ओमप्रकाश केसरी उमेश केशरी विनोद पटेल कृष्णा तिवारी वेदप्रकाश विनोद सोनकर आनंद अग्रहरि अरविन्द अग्रहरि सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …