Breaking News

पंचायती राज संस्थाओ की वार्ड वाईज पुनरीक्षण मतदाता सूची की जा रही है तैयार

 

फरीदाबाद से खुशी वत्स की रिपोर्ट

फरीदाबाद:उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी
अधिसूचना की हिदायतोें व निर्देेशों के अनुसार 01 जनवरी 2022 क्वालीफाइंग तिथि मानकर और 05 जनवरी 2022 प्रकाशित की गई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियो के आधार पर फरीदाबाद जिला की पंचायती राज संस्थाओ की वार्ड वाईज पुनरीक्षण मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वे सभी नागरिक जिनका नाम पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वाईज मतदाता सूची में नही हैं।

यदि किसी अपात्र मतदाता,मृतक और स्थान छोडकर चले गए अथवा डबल दर्ज है। किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड/मतदान केन्द्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है। तो वह व्यक्ति जिला निर्वाचन अधिकारी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां गत 15 मई से आगामी 21 जून सांय 4-00 बजें रविवार छोडकर प्रस्तुत कर सकेंगे। जिनका निपटारा जिला निर्वाचक अधिकारी द्वारा आगामी 28 जून तक जाएगा। उपायुक्त जितेन्द्र यादव गत सायं लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के कार्य में लगे अधिकारियो को दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उपायुक्त कम जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की मतदाता सूचियों का वार्ड वाइज अंतिम प्रकाशन आगामी 22 जुलाई को किया जायेगा।

बैठक में सीईओ जिला परिषद सतेन्द्र दुहन,एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल,एसडीएम बङखल पंकज सेतिया,एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद,सीटीएम नसीब कुमार,डीडीपीओ राकेश गोतम सहित बैठक से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सबका साथ-सबका सम्मान यही जीवन का आधार:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 तथा ब्यापार …