Breaking News

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा रोहिन नदी पर बने बन्धे व बाढ़ बचाव के अन्तर्गत सिचांई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का किया गया स्थलीय निरीक्षण

Ibn24×7news
महराजगंज
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा रोहिन नदी पर बने बन्धे व बाढ़ बचाव के अन्तर्गत सिचांई विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा निर्देश दिया कि नदी के किनारे बसे सभी गावों व मजरों की सूची तैयार की जाय।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ से बचाव हेतु बाँध मरम्मत व जीवो बैग व गैवियान के तहत हो रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा अराजी सुबाइन सुबेदारपुर तथा खालिकगढ़ में एन्टी ईरोजन बैग व जगपुर में जीवोसीट लांचिंग /रेनकटर के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में 9.300 किमी0 के कार्यो में 4.50 किमी0 के दो शिफ्टवार कार्य किये जा रहे है, जिसकी स्वीकृत लागत 810.57 लाख रू0 है । अराजी सुबाईन में 300 मीटर जीवो बैग गैवियान एन्टीईरोजन तथा 200 मीटर व पॉइंट 1.990 से 2.040 तक अलग-अलग प्वाईन्टो पर कार्य किये जा रहे हैं।जगपुर में जीवोसीट लाचिंग /रेनकटर का कार्य किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यहाँ भी एन्टीईरोजन बैग का इस्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत किया जाय, जिससे शासन की स्वीकृति पश्चात स्थाई व सुरक्षित कार्य हो सके। जिलाधिकारी को ए0ई0 आमोद कुमार द्वारा बताया गया कि नदी की कटान व ओवर फ्लो को रोकने हेतु ग्राम सभा की चकरोड को जीवोसीट लाचिंग व चकरोड को ऊँचा कराने से बाढ से बचाव किया जा सकता है, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत मनरेगा से कार्य को कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये। ए0ई0को निर्देश दिए कि पुनः मौके का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ बचाव हेतु बांध को सुरक्षित रखने हेतु समुचित उपाय करायें जाये, जिससे सम्भावित बाढ से बचाव किया जा सके निरीक्षण में अधिशासी अभियन्ता सिचांई राजीव कपिल, सहायक अभियंता आमोद कुमार, जे0ई0विनोद कुमार, वसीम अहमद व आम स्थानीय जनता उपस्थित रही ।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रथम मतदान को लेकर कॉफ़ी उत्साहित हैं प्रथम मतदाता

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 29 अप्रैल – आगामी लोकसभा चुनाव में रूदौली क्षेत्र …