Breaking News
तटों की सफाई कराती पंचायत प्रशासन

कार्तिक पूर्णिमा आज पूर्णिमा को लेकर त्रिवेणी संगम नदी की साफ सफाई कराकर नाव से त्रिवेणी नदी का जायजा लेते अधिकारी

 

रिपोर्ट प्रमोद कुमार गर्ग IBN NEWS बिगोद राजस्थान

बीगोद– क्षेत्र के त्रिवेणी संगम में शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्तिक पूर्णिमा पर मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी। ग्राम पंचायत के सरपंच हरजी रायका व जनप्रतिनिधियों की देखरेख में त्रिवेणी संगम के मंदिर परिसर के चारों ओर गाजर घास, कचरा, गंदगी ,तटों से साफ सफाई करायी ताकि बहार से आने वाले भक्तजन श्रद्धालु ग्रामीण लोग महिलाएं बच्चे कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान, पूजा अर्चना, हवन ,दीप दान पर किसी प्रकार परेशानी न हो।

तटों की सफाई कराती पंचायत प्रशासन

मैले को लेकर मंदिर परिसर मनिहारी दुकान, खिलौने, फूल माला, प्रसाद, पेयजल , शीतल पेयजल, आदि व्यवस्थाओ का जायजा , जानकारी लेकर निदेश कर दुकानों को व्यवस्थित किया। मंदिर परिसर कमेटी सदस्य त्रिवेणी संगम पर मौजूद रहेंगे ताकि बहार से आने वालों को परेशानी नहो। कार्तिक पूर्णिमा पर भरने वाले मैले को लेकर पंचायत प्रशासन संरपच, पुलिस प्रशासन के थाना अधिकारी नाव मे बैठक कर स्थिति का जायजा लिया, चार नाव व गोताखोर की व्यवस्था की गयी ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। पूर्णिमा पर स्थानीय थानाधिकारी ठाकराराम पुलिस स्टाफ, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि आदि मौजूद रहेंगे।

मेले को लेकर नाव से नदी जायजा लेते अधिकारी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …