बुके व प्रशस्ति पत्र देकर बढ़ाया मान
मोहित कुमार गुप्ता
श्रावस्ती राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय वृंदावन कॉलोनी तेलीबाग लखनऊ में राष्ट्रीय बैठक आहुति की गई जिसमें आगामी माह फरवरी में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तमाम पत्रकारों ने अपनी अपनी बात रखी श्रावस्ती जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान ने अपने उद्बोबोधन में कहा कि यह संगठन हमारा परिवार रूपी संगठन है जिसमें हम तमाम पत्रकार एक साथ जुड़कर एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होते हैं इस संगठन के विस्तार के लिए तथा आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के साथ जी जान लगाकर के काम करना होगा जिससे राष्ट्रीय अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाया जाए इस दौरान श्रावस्ती टीम के अच्छे वर्क के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने श्रावस्ती टीम के जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान जिला महामंत्री अहमद राजा खान तहसील जमुनहा महासचिव मोहित गुप्ता को प्रशस्ति पत्र तथा बुके देकर सम्मानित किया इस दौरान पूरे प्रदेश से आए हुए तमाम जिलों के जिला अध्यक्ष सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे