विधायक ने सरकार की गिनाई उपलब्धिया
मीरजापुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हुए।
अहरौरा क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित दुर्गा जी मन्दिर के समीप आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रमाशंकर सिंह पटेल (पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री व मड़िहान विधायक) और ओमप्रकाश केशरी (नगर पालिका अहरौरा अध्यक्ष) ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थी शंकुतला देवी पत्नी विक्रमा निवासी पट्टीकला के बन रहे आवास पर पण्डित गणेश पांडेय के द्वारा विधिवत भूमि पूजन किया।
इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा 10 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र आवंटित किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का लक्ष्य है कि कोई भी विधवा 58 वर्ष के निचे पेंशन देना है, वृद्धा 60 वर्ष पेंशन देना है, दिव्यांग बालिका है उनको भी पेंशन देना है, वही हर गरीब को लाभान्वित करना है, आज राशन कार्ड हर गरीब के घर पर निःशुल्क पहुंच रही है।
और बताया कि जिले में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के जनपद के अहरौरा नगर पालिका अंतर्गत कुल 4235 स्वीकृत लाभार्थी हैं, जिसमे लाभार्थियों को प्रथम किस्त 4235 लाभार्थियों की दूसरी किस्त 4070, लाभार्थियों की तीसरी किस्त 3478 और पूर्ण आवास 3498 लाभार्थी की धनराशि आवंटित की जा चुकी है।
कार्यक्रम के संचालन कुमार आंनद ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, मिर्जापुर सदर एसडीएम सिद्धार्थ यादव, चुनार नायाब तहसीलदार गरिमा यादव, अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव, अश्विनी सिंह (सिविल अभियंता), राहुल पाण्डेय (जिला समन्यव डूडा), विवेक मांजरेकर (उप जिला समन्वय), भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह अग्रहरि, सभासद कुमार आनंद, विनोद चौहान, संजय जायसवाल उर्फ संजू बाबा, लेखपाल शनी वर्मा सहित नपाप कर्मचारी के साथ दर्जनों लाभार्थी उपस्थित रहे।