Breaking News

नगर पालिका में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर हुई कर्मचारियों एवं सभासदों के साथ बैठक

 

मीरजापुर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर मंगलवार को नगर पालिका परिसर अहरौरा में बैठक हुई। जिसमें बीमारियों से बचाव को लेकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।

अधिशासी अधिकारी रामदुलार यादव ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण को लेकर नगर पालिका बीमारियों से नगरवासियों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।

नगर में साफ सफाई को लेकर भी टीमें लगाई जाएंगी। मौसम बदलने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है। मच्छरों के काटने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां लोगों को घेर लेती हैं। ऐसी बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए एंटी लार्वा एवं फॉगिंग का छिड़काव भी कराया जाएगा।

बदलते मौसम के बीच बीमारियां फैलने का खतरा अधिक होता है। ऐसे में सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं और चिकित्सक से परामर्श लें। इस मौके पर सभासद आनंद अग्रहरि, संजय जायसवाल, दुलारे पटेल, अशोक मौर्य, संजय पटेल, गुलशन बीबी, नपाप कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …