मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
पुनीत क्षण का साक्षी बनना परम् सौभाग्य:संजय अग्रवाल
अयोध्या – बहुप्रतीक्षित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश मे जहां उत्सव का वातावरण हैं वहीं अयोध्या के स्वागत द्वार के रूप में स्थित रूदौली को भगवा मय करने की तैयारी है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा अयोध्या के जिला उपाध्यक्ष भाजपा नेता आशीष शर्मा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा का यह दिवस देखना हम सभी के लिए गौरव और सौभाग्य का क्षण है। इसे हम सब रूदौली वासी महोत्सव की तरह मनाएंगे। भाजपा नेता आशीष शर्मा ने बताया कि रूदौली ले प्रमुख मार्गों को प्रभु के आगमन पर भगवा झंडों से सजाया जाएगा।
इसके लिए हम सब तैयारी में जुटे हैं। भाजपा नेता आशीष शर्मा के साथ इस मुहिम में शामिल समाजसेवी संजय अग्रवाल ने कहा हम सब धन्य है कि सैकड़ों वर्षों की प्रतीक्षा के बाद यह दिन देखने को मिला रहा। प्रभु श्री राम दिव्य भव्य मंदिर में आ रहे और हम सब पूरी उमंग के साथ इसे त्योहार की तरह मनाएंगे। इसके लिए युवाओं में अत्यंत उत्साह का वातावरण है और सब इस कार्य मे जुटे हैं।