Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज अयोध्या रवाना हुईं कानपुर की 90 ई-सिटी बसें, लखनऊ में होंगी चार्जिंग, जनवरी के बाद होगी वापसी

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
कानपुर।
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर कानपुर में संचालित ई-सिटी बसों को भी रवाना किया गया है। 90 ई-सिटी बसों को रवाना किया जा रहा है।

पहले 40 बसों को अयोध्या भेजा जाना था, लेकिन नए आदेश के बाद अब 90 बसों को अयोध्या भेजे जाने का फरमान शासन से आया है। 50 बसें आज रवाना की गईं। 10 बसें चलने लायक नहीं हैं, इसलिए ये नहीं भेजी जाएंगी।
ई-बसों के संचालन के प्रभारी अधिकारी बीडी सिंह के मुताबिक ये बसें कब आएंगी, इसके लिए अभी कोई सूचना नहीं है। हालांकि इनकी कमी को पूरा करने के लिए सीएनजी बसों को उतारा जाएगा। निर्धारित रूट पर सीएनजी बसों को संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है।

अयोध्या के लिए 20-20 के बेड़े में ई-बसों को रवाना किया गया है। पहले ये अयोध्या जाएंगी, वहां चार्जिंग होने के बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगी।
अधिकारियों की मानें तो शहर से जाने वाली बसों के वापसी का समय अभी तय नहीं है। पहले इन बसों के 25 जनवरी तक शहर आने की बात हुई थी। अब वापसी की तारीख आठ फरवरी बताई जा रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी ने की पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Ibn news Team DEORIA सुभाष चंद्र यादव बैठक से अनुपस्थित रहने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी …