Breaking News

चैयरमैन व इओ/चुनार एसडीएम ने नगर पालिका कार्यालय में 500 कंबल जरूरमंद लोगों में किये वितरण

 

अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व अधिशासी अधिकारी अहरौरा/चुनार एसडीएम चंद्रभानु सिंह के द्वारा सर्दी से ठिठुर रहे गरीबों को 500 जरूरतमंद जनों में कंबल वितरित कर राहत दिलाई। आगे भी उनको मदद करने का भरोसा जताया।

चुनार एसडीएम द्वारा लोगों से घरों में रहने की सलाह दी। वही नगर के गरीब असहाय वृद्ध दिव्यांग जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण करने से पहले 25 वार्डों के सभासद को 15-15 पर्ची दे दिया गया जिससे अपने-अपने मोहल्लों के गरीबो को आसानी से कंबल मिल सके।

इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रमेश बहेलिया, सभासद आनंद कुमार, आशिष कुमार, संतोष कुमार पटेल, प्रमोद मौर्य, रामलाल सोनकर, गुलशन बीबी, इरशाद आलम अन्य सभासद के साथ भाजपा कार्यकर्ता स्वेता सिंह, पंकज सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर – एनसीसी कैरेडो को दी गयी बाढ से निपटने की जानकारी कहा गया कोई पीडित डायल करे 1070 टोल फ्री नंबर

टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर:स्वामी सहजानंद पी.जी. कॉलेज में 92 बटालियन के द्वारा …