अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व अधिशासी अधिकारी अहरौरा/चुनार एसडीएम चंद्रभानु सिंह के द्वारा सर्दी से ठिठुर रहे गरीबों को 500 जरूरतमंद जनों में कंबल वितरित कर राहत दिलाई। आगे भी उनको मदद करने का भरोसा जताया।
चुनार एसडीएम द्वारा लोगों से घरों में रहने की सलाह दी। वही नगर के गरीब असहाय वृद्ध दिव्यांग जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरण करने से पहले 25 वार्डों के सभासद को 15-15 पर्ची दे दिया गया जिससे अपने-अपने मोहल्लों के गरीबो को आसानी से कंबल मिल सके।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रमेश बहेलिया, सभासद आनंद कुमार, आशिष कुमार, संतोष कुमार पटेल, प्रमोद मौर्य, रामलाल सोनकर, गुलशन बीबी, इरशाद आलम अन्य सभासद के साथ भाजपा कार्यकर्ता स्वेता सिंह, पंकज सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।