Breaking News

मवई अयोध्या – सामूहिक विवाह की तैयारियां हुई पूरी,कल बजेगी शहनाई

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

विधायक ने बीडीओ के साथ लिया कार्यक्रम की तैयारियों का जायज़ा

अयोध्या – रुदौली विधानसभा के मवई व रूदौली ब्लाक का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन मंगलवार को मवई ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेवरा में होगा।देर शाम इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई।कार्यक्रम स्थल का विधायक ने बीडीओ के साथ जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
समाज कल्याण विभाग के अगुवाई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रुदौली व मवई ब्लाक में करीब 178 पात्र लाभार्थियों को सामूहिक विवाह में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा।
योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के उन गरीब व्यक्तियों को मिलेगा, जिनकी वार्षिक आयु दो लाख हो। उनकी ही पुत्रियों की शादी इस योजना के तहत कराई जाएगी। प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार रुपये व्यय किया जाएगा। कन्या के खाते में 35 हजार, 10 हजार कन्या की गृहस्थी के सामान, छह हजार रुपये भोजन समेत अन्य पर व्यय किया जाएगा। पहले यह आयोजन 13 मार्च को को होना था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल कर 14 मार्च कर दिया गया है। सुबह 11 बजे से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।वही देर शाम को विधायक रामचंद्र यादव ने बीडीओ मवई अखिलेश गुप्ता के साथ तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।एडीओ समाज कल्याण रवीश मिश्र ने बताया कि मवई ब्लाक के नेवरा में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।उन्होंने बताया कि मवई ब्लाक से 55 व रुदौली से 111 की शादियां कराई जाएगी।इसके अलावा 12 जोड़े जिला मुख्यालय पर प्राप्त आवेदनों से आएंगे।इस मौके पर ग्राम प्रधान नेवरा विक्रमजीत यादव,वरिष्ठ नेता निर्मल शर्मा,ग्राम प्रधान राजेश यादव,तकनीकी सहायक आशीष तिवारी,पंचायत सचिव अंकुर यादव संजय जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …