मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :- शहर के नाहर हॉस्पिटल में एक मासूम को रक्त की आवश्यकता होने पर शिवराजसिंह राठौड़ एंव भरत सिंह राठौड़ ने नाहर हॉस्पिटल में पहुँच कर ब्लड बैंक पर पहुंचकर रक्तदान कर मासूम की जान बचाई वही मासूम के परिजनों ने दोनों भाइयों का आभार व्यक्त किया।इस दौरान उमेश राजपुरोहित, युवराज सिंह दूदवा सहित कई युवा उपस्थित रहे।
