मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या- जनपद अयोध्या के थाना मवई परिसर में आगामी मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई,इस बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार रुदौली अनूप श्रीवास्तव व थाना मवई प्रभारी ओ पी तिवारी रहे।
इस मौके पर तहसीलदार रुदौली अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के प्रतीक हैं,अतः आप सब मिलकर त्यौहार मनाएं, व आपसी भाईचारे का पैगाम दे।
मवई थाना अध्यक्ष ओ पी तिवारी ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ त्यौहार मनाएं, उन्होने कहा कि मोहर्रम का त्यौहार भी शुरू हो रहा है और सावन का त्यौहार भी चल रहा है दोनों त्योहारों में अगर किसी द्वारा व्यवधान किया जाता है तो पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी, उन्होंने कहा कि शांति और सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहेगा,इस बैठक में लोगों द्वारा गांव के रास्तों की साफ़ सफाई का मुद्दा उठाया गया, मौजूद अधिकारियों ने जल्द ही निस्तारण का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर सब इंस्पेक्टर गुलाम रसूल, सब इंस्पेक्टर कैलाश नाथ यादव, मवई ग्राम प्रधान अब्बास अली, जुरार खां, आफताब खां, अबू मोहम्मद, तोसीफ़ खां, इसराइल खां,नेवरा ग्राम प्रधान विक्रमा यादव, शेर बहादुर यादव आदि संभ्रांत लोग मौजूद रहे।