Breaking News

मवई अयोध्या – गायत्री परिवार के नेतृत्व में 10 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान कथा का भव्य आयोजन

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS


अयोध्या – रुदौली कस्बा के ख्वाजाहाल स्थित रामलीला मैदान परिसर में गत 24 दिसंबर 2023 से धार्मिक अनुष्ठान के 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गायत्री परिवार के नेतृत्व में किया जा रहा है, इसमें प्रत्येक दिवस प्रातः 8:00 बजे से 10:00 बजे तक गायत्री महायज्ञ एवं शाम 6:00 बजे से रात०९ बजे तक मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं जगत जननी माता सीता मैया सहित विभिन्न देवी देवताओं के अनेक लीलाओं का बखान शास्त्रों में वर्णित कथाओं के माध्यम से कथावाचिका आराधना शास्त्री जी द्वारा बड़े मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है

कथावाचिका आराधना शास्त्री जी अयोध्याधाम ने बीती रात भगवान श्रीराम की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीराम चरितमानस महापुराण में महाराज तुलसीदास जी द्वारा वर्णित प्रत्येक प्रसंग की लीलाओं के श्रवण मात्र से मनुष्य को वह फल की प्राप्त होती है जिस फल की प्राप्ति लिए अन्य युगों में भक्तो, मुनियों, तपस्वियों, को बरसों तपस्या करने में लग जाते थे, परंतु इस कलयुग में श्रीराम नाम जप को ही आधार माना गया है, हरिभजन से सब कुछ संभव है ऐसा वेद पुराणों में वर्णित गाथाओं एवं ऋषि मुनियों की वाणी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …