Breaking News

मवई अयोध्या – कांग्रेस पार्टी का इतिहास त्याग, तपस्या, और बलिदान का रहा – दयानंद शुक्ला

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानित

अयोध्या – रुदौली सर्किल के ग्राम पंचायत कसारी मुख्य गांव में आज कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, समर्थकों द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस बड़े खुशनुमा माहौल में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कांग्रेस का जन्म देश के नागरिकों को स्वाधीनता सुरक्षा, मान , सम्मान दिलाने के लिये हुआ था।

इसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये कांग्रेस के बैनर तले लाखों जवानों ने अपनी कुर्बानियां दी।उक्त विचार अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सदस्य /271 विधानसभा रुदौली के पूर्व पार्टी दयानन्द शुक्ला ने कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर ब्लाक मवई के ग्राम कसारी में आयोजित एक कार्यक्रम में व्यक्त किये उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसका त्याग तपस्या, बलिदान व देश सेवा का बड़ा पुराना इतिहास है जिसका अतीत गौरवशाली है जिस पर हम सभी कांग्रेसजन गर्व करते है तथा प्रेरणा हासिल कर सकते हैं, जबकि अन्य पार्टियां साम्प्रदायिक और जातिवाद,धर्मवाद के गर्भ से उत्पन्न हैं।

जिनका कोई इतिहास नहीं है श्री शुक्ला ने उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर डोर टू डोर प्रत्येक नागरिक से संपर्क कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने साथ साथ पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचाने काआह्वान किया दयानन्द शुक्ला ने कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र (साल) प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कल्लन खाँ, वरिष्ठ/ बुजुर्ग कांग्रेसी नेता आदिनाथ मिश्रा, प्रताप बहादुर सिंह,रमानाथ पांडेय,समर बहादुर सिंह,चन्द्रकिशोर,सुकईबब्बन सिंह,जन्नू मिश्रा, राजेन्द्र तिवारी,राम सिंह आदि लोगो के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिनेश सोनकर बने किसान सब्जी मण्डी आढ़ती संगठन के अध्यक्ष

मीरजापुर। अहरौरा नगर क्षेत्र के पट्टीकला में स्थित नवीन सब्जी मण्डी में किसान सब्जी मंडी …