Breaking News

मवई अयोध्या – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नगर पंचायत में लगी चौपाल

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

केंद्र व प्रदेश सरकार का प्रयास आमजनता तक पहुंचे योजनाओं का लाभ – राम चंद्र यादव

अयोध्या – विधानसभा रुदौली क्षेत्र के नगर पंचायत मां कामाख्या में क्षेत्र की जनता को विधायक रामचन्द्र यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत यात्रा के माध्यम से यह प्रयास करना चाहते हैं कि गरीबों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए बनाई गई योजनाएं आम जनता तक पहुंचे और पात्र लोगों को उनका लाभ मिले प्रधानमंत्री ने विकास की दौड़ में पिछड़े जिलों का चयन कर उन्हें आकांक्षी जिले का नाम दिया ताकि वे दूसरों के बराबर आ सकें आदिवासियों को न्याय और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए योजनाएं शुरू की गईं है प्रधानमंत्री मोदी जो भी कहते हैं उसका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हैं 15 अगस्त को अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि सरकार ग्रामीण विकास और कृषि क्षेत्र में प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देगी
और महिलाओं को 15 हजार ड्रोन मुहैया कराएगी।

इस ड्रोन दीदी के माध्यम से महिलाएं सशक्त होंगी आत्मनिर्भर बनेंगी, रोजगार सृजन से उनकी आजीविका में सुधार होगा साथ ही खेती में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ने से खेती में भी सुधार आयेगा /स्वयं सहायता समूहों से लगभग 10 करोड़ बहनें जुड़ी हुई हैं, जो न केवल अपने जीवन में बदलाव ला रही हैं बल्कि समाज सेवा और गांवों के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं उनकी क्षमताओं को बढ़ाने और उनकी आजीविका में सुधार के लिए ड्रोन दीदी कार्यक्रम का विचार अद्भुत है
जब खेतों में यूरिया, डीएपी और कीटनाशकों का छिड़काव किया जाता है तो इसका असर स्वास्थ्य पर पड़ता है साथ ही कुछ स्थानों पर अधिक और कम छिड़काव जैसा असंतुलन भी रहता है, लेकिन जब ड्रोन का उपयोग बढ़ेगा तो स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव कम होगा और उर्वरक की खपत भी कम होगीय विकल्प के रूप में नैनो यूरिया और नैनो डीएपी का इस्तेमाल भी बढ़ेगा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि के माध्यम से देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के खातों में 15 किश्तों में 2.80 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है उज्ज्वला योजना के माध्यम से 9 करोड़ से ज्यादा बहनों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का काम किया गया है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्यक्रम है प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बना और दुनिया से लेने के बजाय उसे दे सकता है दुनिया का एक बड़ा हिस्सा आज मदद के लिए भारत की ओर देखता है
विधायक रामचन्द्र यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, भाजपा नेता तेज तिवारी, अवर अभियंता निखिलेश मिश्रा, श्रवण दूबे,पवन यादव प्रधान ,श्रीनाथ यादव,सभासद गण,उपनिदेशक आकाशवाणी अयोध्या, डीपीएम साधना सिंह,डूडा, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य रसद विभाग,समाज कल्याण विभाग,इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम सम्मानित जान उपस्थित रहे
लाभार्थियों से की खास बातचीत

विधायक ने एक महिला से बात किया तो उन्होंने विधायक को बताया कि कैसे उन्होंने एक स्वयं सहायता समूह बनाया है, जिससे अन्य महिलाओं को भी रोजगार मिल रहा है। उन्होंने विधायक से कहा कि केंद्र सरकार से मिला कर्ज उनके लिए मददगार साबित हुआ। विधायक ने कहा, “मुझे खुशी है कि आपने अन्य महिलाओं को भी रोजगार दिया है एक महिला को सशक्त बनाने से समाज को लाभ होता है।”

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …