अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
भगवान राम की नगरी में आज भगवान राम माता जानकी के साथ प्रतीकात्मक रूप से बंधेंगे परिणय सूत्र में, विवाह पंचमी की तिथि पर आज मठ मंदिरों में होगा राम सीता का विवाह, सीताराम विवाह महोत्सव की तैयारी रामनगरी के सभी मठ मंदिरों पर प्रमुखता से,भगवान राम अपनी बारात लेकर निकलेंगे रामनगरी की सड़कों पर, हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ रामनगरी के एक दर्जन से ज्यादा मठ मंदिरों में होंगे वैवाहिक आयोजन,घुड़ चढ़ी बारात द्वार पूजा और भगवान का विवाह होगा संपन्न ,प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम विवाह को लेकर रामनगरी में चल रहा है तैयारियो का दौरा,दूरदराज से राम भक्त पहुंचे हैं सीताराम विवाह महोत्सव का आनंद लेने के लिए रामनगरी।
