Breaking News

मवई अयोध्या – रुदौली सर्किल के बाबा बाजार थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्तकर कर जनता को कराया सुरक्षा का एहसास

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

आम जन मानस को दिया आवश्यक दिशानिर्देश पैदल गस्त का सिल सिला जारी

नियम कानून का समुचित पालन न करने, वाहन चलाते समय हेलमेट न लगाने, मोबाइल पर संवाद करने एवं अनावश्यक देर रात तक इधर-उधरचौराहे पर भ्रमण करने वालो पर होगी विधिक वैधानिक कार्रवाई ——– थाना प्रभारी राजेश सिंह

अयोध्या – क्षेत्र में पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम रखने की मंशा के अनुरूप तथा आम जनमानस को शत / प्रतिशत सुरक्षा व्यवस्था का एहसास कराने के लिये एवं अपराधियों पर सतर्क दृष्टि (पैनी नजर) रखने व शांति व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाए रखने की मंशा से थाना प्रभारी बाबा बाजार राजेश सिंह द्वारा बाबा बाजार,उमापुर ,भक्त नगर चौराहे पर वरिष्ठ उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक एवं तेजतर्रार पुलिस बल के साथ पैदल गश्त (रुटमार्च) किए जाने का सिल सिला जारी है, उन्होंने पैदल गस्त के दौरान आम जनमानस को पूर्ण सुरक्षा का एहसास दिलाया साथ साथ दुपहिया चार पहिया वाहन चालकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया, थाना प्रभारी श्रीसिंह ने बीट आरक्षियों को निर्देशित किया कि वे अपने अपने हल्कों में दिन के साथ साथ विशेष कर रात के समय सतत भ्रमणशील रहें ,और संदिग्ध व्यक्तियों, अराजक तत्वो,भ्रमित सूचना, झूठी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें।

गश्त के दौरान थाना प्रभारी ने लोगों को यात्रा के दौरान नशा (मादक पदार्थों के सेवन) से दूर रहने तथा दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर चलने की अपील की, और मोबाइल पर संवाद न करने हेतु प्रेरित किया, उन्होने कहा कि कुछ लोग हेलमेट सर में लगाने के बजाय दुपहिया वाहन मे लटका कर चलते हैं ऐसे लोगों को थाना प्रभारी श्री सिंह ने आगाह किया कि वे लोग अपनी दूषित मानसिकता को त्याग कर हर दशा में हेलमेट सर लगा कर ही वाहन का संचालन करें, पैदल गश्त में थाना प्रभारी बाबाबाजार राजेश सिंह के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंवरसिंह
उपनिरीक्षक आशीष सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह ,वरिष्ठ आरक्षी बैजनाथ यादव, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी जय सिंह, सतीश यादव ,आरक्षी शैलेंद्र सिंह,आरक्षी दयानंद यादव आरक्षी आकाश कुमार,आरक्षी नरेंद्रयादव सहित अन्य तेजतर्रार पुलिस कर्मी शामिल थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

वाराणसी – तुलसी विवाह के पर्व के लिए सज रही महादेव की काशी भक्त कर रहे इंतजार

राकेश की रिपोर्ट वाराणसी एक ऐसा शहर है, जिसे धर्म की नगरी के नाम से …