Breaking News

मवई अयोध्या – मां कामाख्या धाम मंदिर परिसर में लगने वाला 10 दिवसीय चैत मास के नवरात्र के मेला की समस्त तैयारियां हुई पूर्ण

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या 8 अप्रैल – रुदौली सर्किल अंतर्गत थाना बाबा बाजार से अनुमानित 10 किलो मीटर दूर पूरब दक्षिण के कोने पर स्थित प्राचीन प्रख्यात सिद्ध पीठ मां कामाख्या भवानी धाम मंदिर परिसर में लगने वाला 10 दिवसीय चैत मास के नवरात्र के मेला की समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं ,सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त नजर आ रही है। रंगाई पुताई साफ सफाई का कार्य पूरी तरह चाक चौबंद नजर आ रहा है,
मंदिर के निकट बह रही निर्मल शुद्ध स्वच्छ गोमती नदी की धारा में लाखों भक्तों द्वारा स्नान करके सच्चे मन से मन की चौखट पर नवरात्र के प्रथम दिन से ही माथा टेक कर मन वांछित फल पाने की कामना की जाती है,।

मेला परिसर में आगामी 9 अप्रैल 2024 से प्रारंभ नवरात्रि के प्रथम दिन से कलश यात्रा के उपरांत सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का वचन अयोध्या से पधारे कथावाचक पंडित दयानंद जी महाराज द्वारा प्रत्येक दिन शाम 6:00 बजे से किया जाएगा कथावाचक श्री महाराज जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण तथा राधा मैया की अनेका नेक लीलाओं का वर्णन संगीत के माध्यम से किया जाएगा जिसका समापन आगामी 17 अप्रैल २०२४ को पूर्ण रावत की उपरांत होगा यहां नवरात्रि के अष्टमी को भोर की बेला में भारी संख्या में देवी भक्ति पेट के बल लेट कर मंदिर की परिक्रमा करते हैं मां कामाख्या भवानी मंदिर परिसर में लगने वाला उक्त 10 दिवसीय चैत मास के नवरात्र मेला में प्रत्येक दिन भारी भीड़ भक्तों की बनी रहती है परंतु अष्टमी और श्रीराम नवमी को लगने वाले विशाल मेले में देवी भक्तों का सैलाब उमड़ता है यहां कई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन भी मनवांछित मुराद पूरी हो जाने के बाद देवी भक्तों द्वारा नवरात्र के समय में कराया जाता है, थाना बाबा बाजार प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के नेतृत्व में मेला में सुरक्षा व्यवस्था सारी व्यवस्थाएं और तैयारियां पूर्ण हो चुकी है पुलिस द्वारा सकुशल मेला संपन्न करने के लिए अभी से कमर कस ली गई है मंदिर सहित मंदिर परिसर से लेकर मेला परिसर एवं अति आवश्यक स्थान पर तीसरी आंख सी सी टी वी कैमरा व्यवस्था की गई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जुमे की नमाज के दौरान ड्रोन कैमरे से हुई चप्पे-चप्पे पर नजर

संभल के जामा मस्जिद में हुई हिंसा के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन सतर्क है। जुमे …