Breaking News

मवई अयोध्या – एक सौ एक मातृ शक्तियों ने सामूहिक दुरदुरिया का रखा व्रत

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या जनपद के रुदौली ग्राम दौदापुर मे काली मां के स्थान पर एक सो एक मातृ शक्तियों ने सामूहिक दुरदुरिया का व्रत रखा। यह व्रत समाज के हित के लिए एक सो एक नारी शक्तियों ने रखा। दुरदुरिया पूजा की शुरुआत के बारे में ऐसा मानना है कि जब राजा दशरथ भगवान श्री राम और साथ उनके अन्य सभी भाइयों का विवाह करके जब वापस आए थे। तो उन्होंने अपने नगर की सभी सुहागिनों औरतों को बुलाकर दुरदुरिया पूजा की थी। और तभी यह प्रचलन शुरू हो गया। जब लोग बेटे व बेटी की शादी आदि शुभ कार्य करते हैं। तो उसके पहले और उसके उपरांत यह दुर्गा पूजा करते हैं। अवसान माता की पूजा चटपट माता की पूजा या फिर तुरंत माता की पूजा और फिर संकटा माता की पूजा यह सब करवाते हैं। जिन लोगों को जिस चीज में श्रद्धा होती है वह वैसे ही माता की पूजा करते हैं।
दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन ग्राम दौदापुर के अयोध्या प्रसाद उर्फ मुन्ना पंडित के द्वारा किया गया ।जिसमें गांव के दुरदुरिया कार्यक्रम में उपस्थित पियूष मिश्रा शिव मिश्रा पवन राजपूत राकेश गुप्ता कौशल पांडे नीरज पांडे बृजनंदन पांडे रंगीलाल पप्पू और नरेंद्र कुमार प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे ।और दुरदुरिया कार्यक्रम को सफल बनाया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …