Breaking News

मवई अयोध्या – छह माह बाद भी नहीं मिला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

✍🏻पीड़ित महिला कभी रुदौली ब्लाक तो कभी मवई ब्लाक का लगा रही चक्कर

✍🏻सामुहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराया शिकायत

रूदौली तहसील क्षेत्र में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के लाभार्थी को सहायता का लाभ न मिलने से पीड़ित महिला ने सहायता का लाभ दिलाने के लिए तहसील समाधान दिवस शिकायती पत्र दिया उसके बाद एसडीएम रूदौली को शिकायती पत्र देकर सहायता राशि दिलाने की मांग की जिसपर एसडीएम ने विडियो मवई को जांच कर मामले को निस्तारित करने का आदेश दिया लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नही की गई।तब आहत होकर पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आनलाइन शिकायत कर शादी अनुदान राशि दिलाने जाने की मांग की है।
मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तापूर खुर्द गांव का है।जहां की निवासीनी पीड़ित महिला रीना देवी पत्नी रंगीलाल ने मुख्यमंत्री को आनलाइन शिकायत कर मांग की है मेरी पुत्री माला की शादी 11दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत मां कामाख्या धाम भवानी मंदिर के प्रांगण में दीपेंद्र सिंह यादव के साथ हुई थी।इस सामूहिक विवाह में मेरी पुत्री को शादी में मिलने वाले सभी उपहार मिले लेकिन जो गरीब कन्याओं को शादी अनुदान में सरकार द्दारा सहायता राशि दी जाती है वह अभी तक नहीं मिली है।पीड़ित महिला ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी को लगभग छह माह बीत चुके हैं और आर्थिक सहायता पाने के लिए महिला जब रुदौली ब्लाक के कर्मचारियों के पास जाती है तो महिला को विकास खण्ड मवई में शादी अनुदान की सहायता मिलने की बात कही जाती है।जब महिला विकास खण्ड मवई जाती है तो उससे मवई विकास खण्ड के सम्बंधित कर्मचारियों द्दारा कहा जाता है की रूदौली ब्लाक से जो मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अनुदान राशि की जो लिस्ट आई है उसमें आपकी पुत्री का नाम ही नहीं है।इसी तरह से पीड़ित महिला छह माह से अपनी पुत्री की शादी के लिए मिलने वाली मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना की धनराशि के लिए कभी रूदौली ब्लाक जाती है तो उसे मवई ब्लाक भेजा जाता और जब महिला मवई ब्लाक जाती है उसे यह कहकर रुदौली ब्लाक भेजा जाता कि उस लिस्ट में नाम नही है और रूदौली ब्लाक जाकर इसे सही कराकर लाओ इसी तरह पीड़ित महिला कभी रुदौली ब्लाक तो कभी मवई ब्लाक के ऑफिसों का चक्कर काट काट कर परेशान हो गई है।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना 11 दिसम्बर 2021में हुई शादी की सहायता राशि न मिलने से आहत महिला रीना देवी ने मुख्यमंत्री को आनलाइन शिकायत कर सहायता राशि दिलाये जाने की मांग की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …