Breaking News

कर्मचारी किसान और जवानों के हितार्थ कार्य कर रही मनोहर सरकारःनयनपाल रावत

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबादःहरियाणा विधानसभा में कर्मचारियों के हितों की बात उठाने को लेकर शिक्षा विभाग में तैनात चतुर्थ श्रेणी के सैकड़ों कर्मचारियों ने हरियाणा‌ वेयरहाउस के चेयरमैन एवं पृथला से विधायक नयनपाल रावत और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उनके चंदावली स्थित कार्यालय पर पहुंचकर जोरदार स्वागत कर धन्यवाद किया। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि पहली बार किसी नेता ने उनके हितों की बात विधानसभा में उठाई है इसके लिए उनका धन्यवाद करने के लिए पहुंचे हैं और उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनकी मांगों पर जरूर विचार करेंगे।

इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार सभी कर्मचारियों और किसान वह जवान तथा आम आदमी तक सरकार की सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है और सबको एक साथ लेकर चलने वाली बीजेपी की सरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे और इसी दिशा में सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कर्मचारियों का आभार जताते हुए कहा कि वह भी अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन पूरी कत्र्तव्यनिष्ठा से करें,जिससे कि सरकार की नीतियों का लाभ हर वर्ग उठा सके। इस अवसर पर रोहताश,कुमरपाल,रामनिवास, तेजराम,जगत,हरबंस,मंजू, सागरी,लवेश,सर्वेश,लेखराज, ज्ञान कौशिक,निखिल बैंसला, दिगम्बर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चुनावों में व्यापारी व दुकानदार अधिक से अधिक करें मतदान:राजेश भाटिया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में व्यापार मंडल …